फिर बढ़ी तारीख, शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बिहार लोक सेवा आयोग ने बढ़ाया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। आयोग ने विज्ञापन संख्या 26/ 2023 के लिए 12 जुलाई को अंतिम तिथि निर्धारित की थी जिसे बढ़ाकर 15 जुलाई किया गया था। अब 15 जुलाई को विस्तारित करते हुए 19 जुलाई तक आवेदन की तारीख की गई है।
प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के ऑनलाइन निबंधन की संख्या एवं अंतिम रूप से आवेदन भरने की संख्या में अधिक अंतर होने के आधार पर यह तारीख विस्तारित की गई है। मतलब जितने लोगों ने निबंधन कराया उस हिसाब से अंतिम रूप से आवेदन नहीं हुआ। और गड़बड़ी के कारण बीपीएससी के इस आवेदन प्रक्रिया में लगातार परेशानी आ रही है। आयोग ने यह भी व्यवस्था दी है कि 19 जुलाई तक जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे, वह 20 से 22 जुलाई के बीच में निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त विलंब शुल्क जमा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
शुल्क भुगतान से पहले तक कर पाए कर सकेंगे त्रुटि में सुधार
ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद सुधार करने का लिंक भुगतान करने के पहले तक ही उपलब्ध होगा। सुधार करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।