पटना शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरे व उसके माध्यम से किये जा रहे चालान के कारण हड़कंप मचा हुआ है. वैसे लोग परेशान हो गये हैं, जिन्हें तेज गाड़ी चलाना पसंद था या फिर हेलमेट पहनना पसंद नहीं था. साथ ही बाइक की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति हेलमेट नहीं पहनते थे. अब उन्हें भी हेलमेट पहनना पड़ रहा है. हालांकि कुछ युवकों ने कैमरों से बचने के लिए नंबरों में छेड़छाड़ भी करना शुरू कर दिया है. मसलन बाइक के एक या दो नंबरों को पेंट कर या उस पर कुछ चिपका कर छिपाने की कोशिश की जा रही है, ताकि वह कैमरे की जद में भी आये तो भी उनका चालान नहीं किया जा सके.
ट्रैफिक एसपी ने चलाया चेकिंग अभियान
पटना ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने सोमवार को खुद ही गंगा पथ पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो बाइक जब्त किये गये. एक बाइक के नंबर पर दो अंकों के ऊपर को छिपाने के लिए कुछ चिपका दिया गया था. इसके अलावा एक अन्य बाइक के चालक के पास कागजात ही नहीं थे. इसी प्रकार, अन्य पोस्ट पर भी ट्रैफिक पुलिस ने बिना कागजात के कई वाहनों पर जुर्माना लगाया.
बाइक के नंबर पर प्लास्टिक लपेटने की तस्वीर वायरल
युवकों ने सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए नंबर पर प्लास्टिक या कपड़ा डालने का काम भी शुरू कर दिया है. ऐसी ही एक तस्वीर भी वायरल हुई है, जो गंगा पथ की बतायी जा रही है. बाइक पर तीन युवक बैठे हुए हैं और रजिस्ट्रेशन नंबर के ऊपर प्लास्टिक चढ़ायी हुई है. इसके कारण बाइक के नंबर प्लेट से नंबर का पता नहीं चल पा रहा है. उस तस्वीर को कुछ लोगों ने फेसबुक पर भी डाला है और यह कैप्शन डाल कर मजे ले रहे हैं कि पकड़ों ताे जानें. हालांकि प्रभात खबर उस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.
594 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया
इधर, मानक के विरुद्ध तेज ध्वनि वाले मोडिफाइड साइलेंसर एवं अन्य यातायात उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान मोटरवाहन अधिनियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया तथा वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की गयी. जिलों में चले अभियान के दौरान हेलमेट-सीट बेल्ट, वाहनों का फिटनेस, ओवरलोडिंग सहित विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन में कुल 594 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया.
मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कई लोग वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगवाते हैं. ऐसा देखा गया है कई बाइकर्स अपनी बाइकों में तरह- तरह के मॉडिफिकेशन करवा लेते हैं जिनसे लोगों को असुविधा होती है. ऐसे वाहनों से न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण फैलता है, बल्कि साइलेंसर की तेज आवाज से लोग चिड़चिड़ापन और असहज महसूस करते हैं. तेज आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जायेगी.
सोमवार से लेकर गुरुवार तक चलेगा वाहन जांच अभियान
शहर के कई बाइकर्स गैंग दोपहिया वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगा कर कई बार डर का भी माहौल बनाते हैं . खास कर ऐसे बाइकर्स महिला कॉलेज और इसके आस पास के क्षेत्रों में सक्रिय रहते हैं. ऐसे बाइकर्स गैंग को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी. जिलों में विशेष वाहन जांच अभियान हर सप्ताह सोमवार से लेकर गुरुवार तक चलेगा.
ई-चालान का हो रहा विरोध
बता दें कि पटना में ट्रैफिक गतिविधियों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए शहर में कई जगह कैमरे लगाए गए हैं. शहर में लगे इन कैमरों की जद से लोग जितनी बार होकर gगुजर रहे हैं उतनी बार उनका इ-चालान कट सकता है. इसी कारण से से कई वाहन चालकों का एक दिन में कई हजारों का एक नियम के उल्लंघन के लिए कट जा रहा है. लोगों द्वारा इस नियम का लगातार विरोध किया जा रहा. कुछ लोगों ने तो इस ई- चालान के विरोध में बीते दिनों बांस घाट पर अपनी बाइक का दाह-संस्कार तक कर दिया था.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- समस्तीपुर जिले के वैनी थाना क्षेत्र…
बिहार विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए JDU की तरफ से ललन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर :- कृषि बागवानी में बिहार स्तर पर…
मकर संक्रांति के अवसर पर जेडीयू सांसद लवली आनंद और राजद के बागी विधायक चेतन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह…
समस्तीपुर में आवारा कुत्तों ने 10 साल की एक बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला…