बिहार के दो और जिलों में आज इंटरनेट बंद रहेगा. दरभंगा को लेकर पूर्व में ही आदेश जारी कर दिए गए थे. अब मधुबनी और औरंगाबाद जिले के लिए भी पाबंदी जारी की गयी है. गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें दरभंगा के बाद अब मधुबनी जिला और औरंगाबाद जिला के हसपुरा ब्लॉक में इंटरनेट सेवा पर रोक लगायी गयी है.
राज्य सरकार ने मधुबनी जिला और औरंगाबाद जिला के हसपुरा ब्लॉक में इंटरनेट के संचालन पर पाबंदी लगा दी है. यह पाबंदी 30 जुलाई तक लगी रहेगी. मुहर्रम के मद्देनजर किसी भी अनहोनी से जिले को दूर रखने, शांति बनाये रखने और अफवाह नहीं फैले, इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर यह रोक लगायी गयी है.
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ के आदेश से मधुबनी जिले में 29 और 30 जुलाई की शाम और औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड में 29 जुलाई की सुबह आठ बजे से 30 जुलाई की शाम तक सभी प्रकार की इंटरनेट की सेवाएं बंद रखी गयी हैं. यानी आज रविवार को शाम तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी.
बता दें कि दरभंगा में इंटरनेट सेवा को बैन किया गया है. यह पाबंदी भी रविवार शाम तक जारी रहेगी. दरभंगा में मुहर्रम से पूर्व ही अलग-अलग घटनाओं को लेकर माहौल बिगड़ने लगे थे. जिसके बाद यह फैसला लिया गया था. अब मधुबनी और औरंगाबाद के लिए भी निर्णय लिए गए हैं. मुहर्रम को लेकर गृह विभाग अलर्ट मोड पर है. किसी भी तरह की अनहोनी या विवाद को लेकर पहले से ही प्रशासन को सचेत कर दिया गया है. संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है.
केंद्र सरकार को रेलवे में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े एक साल में 40 बार तारीख पर जौनपुर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के उप-विकास आयुक्त संदीप शेखर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल परियोजना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- प्रभारी जिला अधिकारी अजय कुमार तिवारी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बड़ी खबर बिहार के गया से आ रही…