बिहार के एक घर में छिपे थे 50 से अधिक विषैले सांप, मारते- मारते थक गए ग्रामीण, जानें फिर क्या हुआ
बिहार के रोहतास में एक पुराने मकान में इतने सांप मिले कि लोगों के होश उड़ गए. यहां एक पुराने मकान से 50 से ज्यादा सांप मिलने की बात कही जा रही है. एक साथ इतनी संख्या में सापों के मिलने के बाद गांव वालों में दहशत है. सभी सांप गेहुअन प्रजाति के बताए जा रहे हैं. सांपों की संख्या इतनी थी कि जिले के तीनों अनुमंडल के वन विभाग की रेस्क्यू टीम को रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया था. रेस्क्यू टीम के साथ स्नेक सेवर को भी बुलाया गया था.
मामला रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेर खुर्द गांव का है. यहां एक कच्चे मकान से 50 से अधिक की संख्या में जहरीले सांप मिले हैं. मकान में भारी संख्या में सांप होने की बात सामने आने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम स्नेक स्नेचर के साथ मौके पर पहुंची.
70 साल पुराने मकान से निकला सांप
इसके बाद गांव के कृपा नारायण पांडे की 70 साल पुराने मकान से सांपो का रेस्क्यू शुरू किया. दरअसल गांव के लोगों ने घर की दीवार से सांपों को निकलता देखा इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. तब लोगों ने सांपों को मारना शुरू कर दिया. इस बीच किसी ने वहां भारी संख्या में सांप होने की सूचना वन विभाग को दे दी. इसके बाद वहां वन विभाग की टीम पहुंची और करीब 35 सांपों को पकड़ा. पकड़े गए सांप अभी भले छोटे हैं लेकिन विषैले बताए जा रहे हैं.
जंगल में छोड़े गए सभी सांप
वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कहा कि उनक आने से पहले करीब 25 सापों को लोगों ने मार दिया. हमने 35 सांपो को पकड़ा है. इनमें करीब 10 सांप जख्मी हो गए हैं. सभी सांपों को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा. सांपों की लंबाई करीब दो से ढाई फीट के आसपास है. इधर इतनी संख्या में सांप मिलने से गांव के लोगों में दहशत है.