बिहार के नालंदा के कुल गांव में 3 साल का बच्चा खेल के दौरान 40 फीट गड्ढे बोरवेल में गिर गया. इस मामले की सूचना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से गड्ढा कर बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू हुआ.
लोगों का कहना है कि बच्चा मां के पीछे-पीछे खेत की ओर जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और बोरवेल में गिर गया. बच्चा कुल गांव निवासी डोमन मांझी का 3 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. ग्रामीणों ने कहा कि बोरवेल में गिरे बच्चे की चीखने की आवाज आ रही है.
घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे. तुरंत जेसीबी मंगवाकर रेस्क्यू शुरू किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जो बच्चा बोरवेल में गिरा है, उसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इसके लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है. मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है. बोरवेल के अंदर बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.
गांव में फसलों की सिंचाई के लिए कराया जा रहा था बोरवेल
लोगों का कहना है कि गांव में सिंचाई के लिए बोरवेल कराया जा रहा था, जिसमें बच्चा गिर गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बच्चे की मां ने कहा कि वह खेत में काम कर रही थी, बच्चा वहां खेल रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया और बोरवेल में जा गिरा. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
नालंदा के सांसद घटनास्थल पर पहुंचे
शिवम को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF के साथ जिला प्रशासन की टीमें भी ऑपरेशन में लगी हैं. बोरवेल के अंदर लगभग 40 फीट गहराई पर शिवम फंसा है. जेसीबी के जरिए बोरवेल के समांतर खुदाई की जा रही है. उसके बाद सामने से जगह बनाकर शिवम को निकाला जाएगा. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी रेस्क्यू ऑपरेशन वाली जगह पर पहुंच चुके हैं.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…