समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

क्या हुआ जब नीतीश कुमार और पुष्पम प्रिया हुए आमने-सामने, जिसका प्रण है- पहले हराऊंगी, फिर मास्क हटाऊंगी

बदन पर काले कपड़े, चेहरे पर मास्क को अपना ट्रेड मार्क बना चुकीं प्लुरल्स पार्टी की सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी को नीतीश कुमार के कट्टर विरोधियो में गिना जाता है. नीतीश कुमार के कार्यकाल से लेकर उनके शासन पर सवाल उठाने के बाद ही पुष्पम राजनीति में आई थीं लेकिन हर कोई इस बात को लेकर इंतजार कर रहा था कि जब सीएम नीतीश कुमार और पुष्पम प्रिया की मुलाकात कभी होगी तो क्या होगा क्योंकि पुष्पम के पिता जदयू के पूर्व MLC रह चुके थे.

बुधवार को आखिरकार नीतीश कुमार और पुष्पम प्रिया आमने-सामने हुए. LNMU के प्रोफेसर रहे,वरिष्ठ समाजशास्त्री विनोद कुमार चौधरी के श्राद्ध में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पटना से चलकर दरभंगा पहुंचे जहां शोकाकुल परिवार से उन्होंने मुलाकात की. उन्होंने विनोध चौधरी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. पुष्प अर्पित करने के बाद वो उनकी पत्नी डॉ सरोज चौधरी एवं प्लुरल्स पार्टी की सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी और बड़ी बेटी के साथ-साथ परिवार के अन्य लोगों से भी मिले.

IMG 20220723 WA0098

जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घर के अंदर परिवार के बीच पहुंचे तो सिर्फ परिवार के सदस्यों के अलावा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,और जदयू नेता अली अशरफ फातमी मौजूद थे. इस पल की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा थी कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने पुष्पम प्रिया चौधरी होंगी तो क्या माहौल और चर्चा होगी. बंद कमरे से बाहर सूत्रों के हवाले से खबर आई उसकी मानें तो ठीक मुख्यमंत्री के सामने पुष्पम प्रिय चौधरी बैठी थीं और उनके चेहरे पर मास्क भी था. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद तीन बार पुष्पम प्रिया चौधरी को अपने चेहरे पर से मास्क हटाने को भी कहा लेकिन पुष्पम प्रिया चौधरी ने मुख्यमंत्री की बात नहीं मानी और अपने लिए प्रण कि बिहार की सत्ता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाने के बाद ही चेहरा दिखाउंगी पर अड़ी रहीं.

IMG 20230522 WA0020IMG 20230604 105636 460

प्लुरल्स पार्टी की सुप्रीमो प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि पिता जी से नीतीश कुमार के पारिवारिक संबंध थे. पिताजी के लिए नीतीश कुमार नेता थे. इसी नाते आज मुख्यमंत्री पहुंचे थे उनके घर. पारिवारिक संबंध अपनी जगह हैं लेकिन आज भी मैं राजनीतिक रूप से नीतीश कुमार के खिलाफ हूं. पुष्पम प्रिया ने पिता के किये सामाजिक कार्यों के नक्शे कदमों पर चलने की बात जरूर कही लेकिन राजनीतिक जीवन में जिस तरह पूरा परिवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेम और परिवारिक संबंध है उससे खुद को अलग करते हुए कहा कि पिता भी बिहार को बदलना चाहते थे.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

पुष्पम ने कहा कि पिता बिहार की बदहाली को दूर करना चाहते थे लेकिन उनकी उम्मीद नीतीश कुमार थे, इससे मैं खुद को अलग पिता से मानते हुए बिहार की बदहाली के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानती हूं और मेरा प्रयास रहेगा कि नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता से हटाकर बिहार को आगे बढ़ाना. पुष्पम ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि पहले बेहतर मुख़्यमंत्री बन कर वो दिखाएं फिर प्रधानमंत्री बनने की सोचें.

IMG 20230701 WA0080IMG 20230606 WA0083IMG 20230716 WA0031 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01