Bihar

क्या हुआ जब नीतीश कुमार और पुष्पम प्रिया हुए आमने-सामने, जिसका प्रण है- पहले हराऊंगी, फिर मास्क हटाऊंगी

बदन पर काले कपड़े, चेहरे पर मास्क को अपना ट्रेड मार्क बना चुकीं प्लुरल्स पार्टी की सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी को नीतीश कुमार के कट्टर विरोधियो में गिना जाता है. नीतीश कुमार के कार्यकाल से लेकर उनके शासन पर सवाल उठाने के बाद ही पुष्पम राजनीति में आई थीं लेकिन हर कोई इस बात को लेकर इंतजार कर रहा था कि जब सीएम नीतीश कुमार और पुष्पम प्रिया की मुलाकात कभी होगी तो क्या होगा क्योंकि पुष्पम के पिता जदयू के पूर्व MLC रह चुके थे.

बुधवार को आखिरकार नीतीश कुमार और पुष्पम प्रिया आमने-सामने हुए. LNMU के प्रोफेसर रहे,वरिष्ठ समाजशास्त्री विनोद कुमार चौधरी के श्राद्ध में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पटना से चलकर दरभंगा पहुंचे जहां शोकाकुल परिवार से उन्होंने मुलाकात की. उन्होंने विनोध चौधरी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. पुष्प अर्पित करने के बाद वो उनकी पत्नी डॉ सरोज चौधरी एवं प्लुरल्स पार्टी की सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी और बड़ी बेटी के साथ-साथ परिवार के अन्य लोगों से भी मिले.

जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घर के अंदर परिवार के बीच पहुंचे तो सिर्फ परिवार के सदस्यों के अलावा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,और जदयू नेता अली अशरफ फातमी मौजूद थे. इस पल की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा थी कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने पुष्पम प्रिया चौधरी होंगी तो क्या माहौल और चर्चा होगी. बंद कमरे से बाहर सूत्रों के हवाले से खबर आई उसकी मानें तो ठीक मुख्यमंत्री के सामने पुष्पम प्रिय चौधरी बैठी थीं और उनके चेहरे पर मास्क भी था. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद तीन बार पुष्पम प्रिया चौधरी को अपने चेहरे पर से मास्क हटाने को भी कहा लेकिन पुष्पम प्रिया चौधरी ने मुख्यमंत्री की बात नहीं मानी और अपने लिए प्रण कि बिहार की सत्ता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाने के बाद ही चेहरा दिखाउंगी पर अड़ी रहीं.

प्लुरल्स पार्टी की सुप्रीमो प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि पिता जी से नीतीश कुमार के पारिवारिक संबंध थे. पिताजी के लिए नीतीश कुमार नेता थे. इसी नाते आज मुख्यमंत्री पहुंचे थे उनके घर. पारिवारिक संबंध अपनी जगह हैं लेकिन आज भी मैं राजनीतिक रूप से नीतीश कुमार के खिलाफ हूं. पुष्पम प्रिया ने पिता के किये सामाजिक कार्यों के नक्शे कदमों पर चलने की बात जरूर कही लेकिन राजनीतिक जीवन में जिस तरह पूरा परिवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेम और परिवारिक संबंध है उससे खुद को अलग करते हुए कहा कि पिता भी बिहार को बदलना चाहते थे.

पुष्पम ने कहा कि पिता बिहार की बदहाली को दूर करना चाहते थे लेकिन उनकी उम्मीद नीतीश कुमार थे, इससे मैं खुद को अलग पिता से मानते हुए बिहार की बदहाली के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानती हूं और मेरा प्रयास रहेगा कि नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता से हटाकर बिहार को आगे बढ़ाना. पुष्पम ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि पहले बेहतर मुख़्यमंत्री बन कर वो दिखाएं फिर प्रधानमंत्री बनने की सोचें.

Avinash Roy

Recent Posts

200 यूनिट फ्री बिजली; जीविका, ममता, आशा को सरकारी नौकरी; बेरोजगारों को पांच हजार रुपए; हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 9 प्रस्तावों पर लगी मुहर

दिल्ली में सोमवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई।…

30 मिनट ago

CM नीतीश के समस्तीपुर आने का डेट हो गया फाइनल, ‘प्रगति यात्रा’ के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM NITISH KUMAR) की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री…

2 घंटे ago

नीतीश NDA का चेहरा बने तो जन सुराज को फायदा; प्रशांत किशोर ने बताई वजह, BJP पर भी बरसे

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…

3 घंटे ago

लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई टली, जानिए क्या रही वजह और कब पड़ी नई डेट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…

3 घंटे ago

रसोई गैस की तरह ही बिहार में अब हर महीने घटेंगे-बढ़ेंगे बिजली के रेट, आयोग ने दिया कंपनियों को ये अधिकार

बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…

4 घंटे ago

पटना से प्रगति यात्रा के लिए रवाना हुए CM नीतीश, गांधी जी की कर्म भूमि से शुरू होगा कार्यक्रम

सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…

5 घंटे ago