लालू यादव पटना से दिल्ली रवाना, बोले- नरेंद्र मोदी की विदाई के लिए बेंगलुरु विपक्षी एकता मीटिंग में भी जाएंगे
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गुरुवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली जाने से पहले उन्होंने कहा कि वे अभी स्वास्थ्य जांच के लिए राष्ट्रीय राजधानी जा रहे हैं। जल्द ही वे पटना वापस लौटेंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी की विदाई के लिए बेंगलुरु में इस महीने होने वाली विपक्षी एकता की दूसरी बैठक में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल करने को उन्होंने फालतू बात बताया। बता दें कि लालू यादव का पिछले साल दिसंबर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उन्हें समय-समय पर हेल्थ चेकअप की जरूरत है।
लालू यादव ने दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को मीडिया से बाचतीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे ब्लड टेस्ट करवाने दिल्ली जा रहे हैं। यह टेस्ट यहां नहीं होता है इसलिए दिल्ली जाकर करवाएंगे। लालू ने कहा कि वे दिल्ली से लौटकर आएंगे फिर विपक्षी एकता बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जाएंगे। नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी करनी है। बता दें कि विपक्षी एकता बैठक का दूसरा चरण बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को आयोजित होने की संभावना है।
दिल्ली जाने से पहले लालू ने शिक्षा मंत्री को बुलाया
आरजेडी सुप्रीमो ने दिल्ली रवाना होने से पहले गुरुवार सुबह शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को मिलने के लिए बुलाया। चंद्रशेखर राबड़ी आवास पर लालू यादव से मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि लालू ने शिक्षा विभाग में आईएएस केके पाठक को लेकर मचे घमासान पर उनसे बातचीत की। लालू से मिलने के बाद मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि उनका केके पाठक से कोई विवाद नहीं है। वे स्थिति को देख रहे हैं। सभी चीजों को देखने के बाद ही कुछ बोलेंगे।