बिहार: शराब पीकर लुंगी-बनियान में स्कूल पहुंचा हेडमास्टर, लुंगी पहनकर रहे थे डांस, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में सकरा प्रखंड के पहाड़पुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश ठाकुर बुधवार को नशे की हालत में स्कूल पहुंच गये. लुंगी-गंजी पहने प्रधानाध्यापक के कक्षा में पहुंचने से अफरा-तफरी मच गयी. कक्षा में ही हंगामा करने लगे. बीच-बीच डांस भी कर रहे थे. बच्चों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने डांस करते प्रधानाध्यापक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया. वार्ड सदस्य सह विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सहन बेगम ने सकरा थाने में प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि की गयी है. वार्ड सदस्य ने पुलिस को बताया कि लोगों ने उन्हें चारदीवारी के भीतर घेरकर रखा और पुलिस को सौंप दिया.
स्कूल में प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने घेरा
वार्ड सदस्य ने पुलिस को बताया कि डिहुली पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर (उर्दू) में पदस्थापित प्रधानाध्यापक उमेश ठाकुर बुधवार की सुबह 10 बजे नशे की हालत में लूंगी-गंजी में ही विद्यालय पहुंच गये. इसके बाद विद्यालय में ही डांस करने लगे और गाना गाने लगे. प्रधानाध्यापक की इस करतूत को देखकर विद्यालय में हड़कंप मच गया. छात्र-छात्राओं ने मामले की सूचना परिजन एवं ग्रामीणों की दी. ग्रामीणों के पहुंचने पर भी प्रधानाध्यापक की हरकत जारी थी. लोगों ने उन्हें विद्यालय की चारदीवारी के भीतर घेरकर रखा और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया.
महिला शिक्षिकाओं से भी अभ्रदता
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर उमेश ठाकुर अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं. इसके बाद शिक्षकों के साथ में उलूल-जुलूल हरकत करते हैं. कई बार स्कूल के लोगों ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वो अपनी आदतों से बाज नहीं आए. लोगों ने बताया कि वो शराब के नशे में इतना चूर थे कि उन्होंने शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. इससे महिला शिक्षिकाओं ने जमकर विरोध किया. हालांकि, शराब के नशे में होने के कारण हेडमास्टर की कान पर जू तक नहीं रेंगा.