नीतीश कुमार मेरी राजनीतिक हत्या करना चाहते हैं, चिराग पासवान का बड़ा आरोप
लोजपा (रामविलास) प्रमुख व सांसद चिराग पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार मेरी राजनीति की हत्या करना चाहते हैं, क्योंकि हम हक और हकीकत की बात करते हैं, सूबे के तरक्की की बात करते हैं। नीतीश कुमार इसलिए मेरी पार्टी को तोड़े थे ताकि चिराग पासवान की राजनीति समाप्त हो जाए। नीतीश कुमार के अलावा बड़ी-बड़ी पार्टियां भी चाहती हैं कि चिराग पासवान के राजनीति की हत्या कर दी जाए, लेकिन चिराग पासवान की राजनीति खत्म नहीं हुई बल्कि और आगे बढ़ गई।
चिराग पासवान रविवार को गया जिले के नीमचक बथानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धर्म बीघा में रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा का अनावरण एवं रामविलास पासवान इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एवं डिग्री कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया।
हम लोगों ने 75 साल बर्बाद कर दिए
चिराग ने कहा कि आजादी के बाद हम लोगों ने 75 साल बर्बाद कर दिए। इस दौरान कई राजनीतिक दल व राजनेता आये, लेकिन हकीकत है आज भी हमारा प्रदेश पिछड़ा प्रदेश कहलाता है। आजादी पूरे देश को एक साथ मिली तो फिर क्या बात है कि 75 साल बाद भी हमारा प्रदेश पिछड़ा कहलाता है।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग दूसरे प्रदेशों में जाकर नौकरी करते हैं आखिर बिहार में क्यों नहीं उद्योग लगता आईटी सेक्टर क्यों नहीं खुलता, क्यों बिहार के शिक्षा व्यवस्था बेहतर नहीं हो सकती। महिलाओं और बुजुर्गों को दिल्ली एम्स के आगे जाकर लाइन लगना पड़ता है डॉक्टर से मिलने के लिए क्यों यह स्वास्थ्य सेवा बिहार में बेहतर नहीं हो सकती। यह सवाल पूछने की जरूरत है।