मुहर्रम पर पूरे बिहार में अलर्ट, 6 जिलों में अर्द्धसैनिक बल तैनात; सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर
मुहर्रम पर पूरे बिहार में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। राज्य में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सोशल मीडिया पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है। सभी जिलों को हर स्तर पर एहतियात बरतने के आदेश दिए गए हैं। 6 जिलों- पटना, नालंदा, रोहतास, भागलपुर, सीवान और दरभंगा में अर्द्धसैनिक बल की 6 कंपनियां तैनात की गई हैं। यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
एडीजी गंगवार ने कहा कि पूरे बिहार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी जिलों में बीसैप की 24 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। साथ ही 7 हजार 790 बुनियादी प्रशिक्षु सिपाहियों की भी तैनाती की गई है, जिसमें 5030 पुरुष और 2760 महिला बल शामिल हैं। गृह रक्षकों के 4500 जवान तैनात किए गए हैं।
जिलों में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) और अग्निशमन की टीमों को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर ली गई है। प्रत्येक जिले के एसपी को अपने स्तर पर सभी संवेदनशील स्थलों पर खासतौर से चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है।
एडीजी ने कहा कि ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस निर्धारित शर्तों पर दी गई है। असामाजिक और शरारती तत्वों को सभी जिलों में चिह्नित करके उनसे बॉड भरवाया गया है। सभी जिलों के संवेदनशील तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर अतिरिक्त बल के अलावा मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी, चिकित्सीय दल, एंबुलेंस और अग्निशमन सेवा के दल की तैनाती की गई है। इन स्थलों पर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। सभी जिलों में डीएम और एसपी के संयुक्त आदेश से बल तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।