लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधिया तेज हो गई है। बीजेपी ने भी चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी के मद्देनजर 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को भाजपा ने न्यौता भेजा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिट्ठी लिख कर एनडीए की बैठक में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है। जिस पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है। उन्होने कहा है कि पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद इस मामले पर अतिंम फैसला लिया जाएगा।
चिराग पासवान ने कहा कि हम पार्टी नेताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे। हमने समय-समय पर विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी का समर्थन किया है, लेकिन एनडीए की बैठक में जाना है या नहीं, इस पर अंतिम फैसला पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा।
चिराग पासवान को लिखी गई चिट्ठा में जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) को एनडीए का अहम साथी बताया है। और एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी कहा हैं।
चिराग के अलावा जेपी नड्डा ने HAM के संरक्षक जीतन राम मांझी को भी बुलावा भेजा है। और पत्र में लिखा है कि उन्होंने पत्र में लिखा कि आपकी पार्टी एनडीए की अहम साथी है। इसलिए 18 जुलाई को होने वाली बैठक में आप सादर आमंत्रित हैं। वहीं दूसरी तरफ 18 जुलाई को विपक्षी एकता की बैठक बेंगलुरू में होनी है। जिसमें 15 से ज्यादा दल शामिल होंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हसनपुर : समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड…
समस्तीपुर : चैती छठ पर्व और रामनवमी के मद्देनजर एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर…
समस्तीपुर : समस्तीपुर के पूर्व आरपीएफ प्रभारी सहायक सुरक्षा आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा का न्यू…
समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर नशाखुरानी के शिकार एक युवक को बेहोशी हालत में जीआरपी…
समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को पूजा-कीर्तन…