NDA में शामिल हुए चिराग पासवान, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया- ‘मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं’
18 जुलाई को NDA की बैठक से पहले जेपी नड्डा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चिराग पासवान NDA में शामिल हो गए हैं। इसको लेकर खबरे तो पहले से आ रही थीं लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, चिराग पासवान से दिल्ली में मुलाकात हुई। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं।
श्री @iChiragPaswan जी से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ। pic.twitter.com/vwU67B6w6H
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 17, 2023
अमित शाह चिराग से बोले ‘ऑल इज वेल’
इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद एनडीए की बैठक होनी है। पासवान को एनडीए की बैठक में शामिल होने का न्योता मिला था। चिराग पासवान ने एनडीए मीटिंग से पहले अमित शाह से मिलकर अपनी बातें रखीं। अमित शाह ने इस बैठक के बाद चिराग से कहा ‘ऑल इज वेल’
“आपकी पार्टी NDA की अहम साथी”
आपको बता दें कि 18 जुलाई को नई दिल्ली के होटल अशोक में शाम 5 बजे ये बैठक होनी है। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बैठक में शामिल होने के लिए चिराग पासवान को एक चिट्ठी भेजी है। इसमें उन्होंने लोजपा (आर) को एनडीए का अहम साथी बताया है। बैठक में चिराग पासवान के साथ हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी को भी बुलाया गया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के चिराग को लिखे गए इस पत्र में कहा गया, “आपकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) NDA की अहम साथी है। एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं।”