घूमने निकले चार दोस्तों के खत्म हुए पैसे, तो लूट लिया पेट्रोल पंप, फिर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
शौक बड़ी चीज है और मंहगी भी, लेकिन इंसान जब अपने बूते के बाहर जाकर शौक करता है तो उसके बड़े साइड इफेक्ट सामने आते हैं. बिहार के भागलपुर में पजेरो गाड़ी से बंगाल घूमकर लौट रहे तीन युवकों का पैसा जब खत्म हो गया तो वह लुटेरे बन गए. गाड़ी में डीजल भरवाने के लिए जब उनके पास पैसे नहीं बचे तो उन्होंने पेट्रोल पंप ही लूट लिया. घटना भागलपुर जिले के नवगछिया के पवन बाबा फ्यूल चकमैदा की है.
बताया जा रहा है कि तीन युवक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पजेरो से घूमने गए थे. वहां से लौटने के दौरान भागलपुर के नवगछिया में उनकी गाड़ी का डीजल खत्म हो गया. इसके बाद उन्होंने इस लूट कांड को अंजाम दिया.
फेमस होटल का शेफ है आरोपी
पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं. इनकी पहचान स्पर्श अनुराग, जो राजधानी पटना के ट्रांसपोर्ट नगर डीएवी स्कूल के पास का रहने वाला है और पटना के एक फेमस होटल में शेफ है. दूसरे और तीसरे युवक की पहचान हजारीबाग जिले के शुभम कुमार और मनेर थाना के शैरपुर के प्रियांशू कुमार के रूप में हुई है.
लूट कांड का मास्टरमाइंड है शुभम
प्रियांशु सीए का स्टूडेंट है, जबकि शुभम एक ठग है. वह ठगी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस ने लुटेरों के पास से पजेरो गाड़ी, लूटे हुए मोबाइल समेत चार फोन बरामद किए हैं. इसमें एक आईफोन भी है. वहीं गाड़ी पर एक राजनीतिक पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था. हालांकि इसके बारे में एसपी ने कहा कि जिस समय लूट की वारदात हुई, उस समय गाड़ी पर कोई झंडा नहीं लगा हुआ था.
डीजल के लिए पेट्रोल पंप ही लूट लिए
घटना के बारे में एसपी ने बताया कि तीनों युवक सिलीगुड़ी से घूमकर लौट रहे थे. नवगछिया के पास उनकी गाड़ी का डीजल खत्म हो गया. उनके पास पैसे भी नहीं थे. इसके बाद सभी ने लूट का प्लान बनाया. वो पेट्रोल पंप पर गए और पहले गाड़ी के टैंक को फुल कराया. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी से 11 हजार रुपए और संजीव कुमार, जो काउंटर पर बैठे थे, उससे 22,600 रुपए चाकू दिखाकर लूट लिए.
एसपी ने बताया कि SDPO दिलीप कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. इसमें शिव कुमार रमानी और नवगछिया थाना प्रभारी भारत भूषण भी शामिल हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.