बिहार में शिक्षकों पर एक्शन, गैरहाजिर रहने पर 2106 टीचरों का एक दिन का वेतन कटा
शिक्षा विभाग टीचरों की लापरवाही को लेकर सख्त हो गया है। अब गैर हाजिर रहने को लेकर शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। जिसके तहत 2,106 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट लिया गया।
राज्य के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान में बीते पांच दिनों में 2,106 शिक्षक बिना सूचना दिए गैरहाजिर पाए गए हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने संबंधित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा है।
शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार के आदेश से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जुलाई को 28 जिलों में 20,691 विद्यालयों में निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें बिना सूचना दिए विद्यालयों में 292 शिक्षक गैरहाजिर मिले। इसके अतिरिक्त 13 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए।
बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक के निर्देश पर जिला स्तर पर गठित टीम के स्तर पर विद्यालयों के औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान छात्रों की कम उपस्थिति पाई जा रही है। वहीं बिना सूचना के शिक्षक भी अनुपस्थित पाए जा रहे हैं।