समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

SSC समेत अन्य परीक्षाओं में सेटिंग, प्रश्न-पत्र लीक करने वाले बिहार के माफियाओं की करतूत जानकर रह जाएंगे दंग…

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

ओडिशा के बालासोर में पुलिस ने नौ परीक्षा माफियाओं को पिछले दिनों गिरफ्तार किया है जिनमें चार बिहार के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए युवकों में एक पटना का रहने वाला है. एसएससी की सीजीएल परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के फिराक में ये लोग थे, लेकिन बालासोर पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. वहीं प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में पकड़े गये परीक्षा माफियाओं की जांच अब पटना पुलिस भी करेगी.

बिहार के माफियाओं की करतूत

ओड़िसा के बालासोर में पकड़े गये परीक्षा माफियाओं में पटना के पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर का दीपक कमार, समस्तीपुर के विद्यापति नगर का विजेंद्र कुमार, जहानाबाद के घोसी का अजय कुमार, रोहतास के डालमिया नगर का राजकुमार सिंह, ओडिशा के कटक निवासी विश्वरंजन महापात्रा व साइना परवीन, मो कमरूद्दीन व मुस्तकिम खान व आंध्रप्रदेश का मोहम्मद सिद्दीकी शामिल हैं. परीक्षा माफियाओं का गिरोह पूरे देश में परीक्षाओं में सेटिंग करता है और इसका सरगना विजेंद्र व विश्वरंजन हैं.

IMG 20230522 WA0020

IMG 20230604 105636 460

बिहार के परीक्षा माफियाओं की जांच करेगी पटना पुलिस

सरगना विजेंद्र के खिलाफ में बिहार के पटना स्थित दानापुर थाने में भी मामला दर्ज है. बालासोर की एसपी सागरिका नाथ ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि इस गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं अब पटना पुलिस भी ओडिशा के बालासोर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये बिहार के परीक्षा माफियाओं की जांच करेगी. बालासोर पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर निवासी विजेंद्र कुमार, हनुमान नगर निवासी दीपक कुमार, जहानाबाद निवासी अजय कुमार व रोहतास निवासी राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया है.

IMG 20230701 WA0080

पटना पुलिस रिमांड पर लेकर कर सकती है पूछताछ!

इन माफियाओं के संबंध में जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी एसएसपी राजीव मिश्रा ने सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार को दी है. विजेंद्र पर दानापुर थाने में भी एक केस दर्ज है. जिसमें यह फरार चल रहा था. पटना पुलिस उसे रिमांड पर भी ले सकती है.

IMG 20230606 WA0083

मध्यप्रदेश एसटीएफ ने भी किया था गिरफ्तार

बताया जाता है कि विजेंद्र ने आंध्रप्रदेश के गोविंदा रेड्डी के साथ मिल कर सीजीएल का प्रश्न पत्र लीक करने की योजना बनायी थी. लेकिन यह सफल नहीं हो पाया और पकड़ा भी गया. विजेंद्र को मध्यप्रदेश एसटीएफ ने वर्ष 2014 में गिरफ्तार किया था. लेकिन जमानत पर छूटने के बाद इसने फिर से प्रश्न पत्र लीक करने का धंधा शुरू कर दिया.

IMG 20230324 WA0187 01

अमीन की परीक्षा को लेकर भी सेटिंग की चल रही थी तैयारी?

सूत्रों का यह भी कहना है कि बिहार में अगस्त माह में होने वाली अमीन की परीक्षा को लेकर भी विजेंद्र सेटिंग करने में लगा था. इसके कई साथियों के खिलाफ खगौल थाने में भी मामले दर्ज हैं. कुछ की गिरफ्तारी भी पहले हो चुकी है. विदित हो कि बालासोर पुलिस ने नौ परीक्षा माफियाओं को गिरफ्तार किया है जिनमें से चार बिहार के हैं.

IMG 20230716 WA0031 01

88 अभ्यर्थियों को दिये गये थे प्रश्नपत्र व उत्तर

परीक्षा माफियाओं के साथ ही 88 अभ्यर्थियों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इन्हें प्रश्नपत्र व उत्तर देकर कोलकाता के दीघा बीच स्थित होटल में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान सभी परीक्षा माफिया पकड़े गये. अधिकतर अभ्यर्थी बिहार के हैं. इन लोगों के पास से बरामद प्रश्नपत्र सीजीएल की परीक्षा के लिए दिये गये प्रश्नपत्र से मिलान नहीं हो पाया है. इसके कारण पुलिस इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है कि गलत प्रश्नपत्र देकर रकम ठगी करने का तो गिरोह का इरादा नहीं था. अभ्यर्थियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि 10 से 15 लाख रुपये में सेटिंग कराने पर बात हुई थी.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

IMG 20230416 WA0006 01

IMG 20230620 WA0060

20201015 075150