Bihar

राबड़ी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह ने फिर कसा तंज, पूछा – देश का सबसे अविश्वसनीय नेता कौन? फिर जानें क्या जवाब मिला

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले एमएलसी सुनील कुमार सिंह का सोशल मिडिया पर तीखे तीर चलाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी क्रम में उन्होंने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. इसमें सुनील सिंह ने सवाल किया है कि ‘अगर UPSC में सवाल पूछा जाय कि देश का Most Unreliable Politician (सबसे अविश्वसनीय राजनेता) कौन हैं तो इसका जवाब क्या होगा ?’ सुनील सिंह ने सुबह साढ़े सात बजे के बाद पोस्ट कर यह सवाल दागा तो यूजर्स की ओर से जवाब भी काफी रोचक आये. पोस्ट करने के करीब 45 मिनट बाद तक दर्जनों लोगों ने सुनील सिंह के सवाल का जवाब दिया. सबसे बड़ी बात रही कि इसमें अधिकांश ने देश का सबसे अविश्वसनीय राजनेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया.

दरअसल, सुनील सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार हमलावर बने हैं. उन्होंने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक विवाद के दौरान भी यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि सीएम नीतीश हमेशा ही मंत्रियों पर नकेल कसने के लिए 5-7 अधिकारीयों को लगाए रहते हैं. उनके इस बयान पर जदयू के कई नेताओं ने आपत्ति जताई जिसमें मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल रहे. अशोक चौधरी की आपत्ति पर जवाब देते हुए सुनील सिंह ने यहां तक कह दिया कि वर्ष 2005 में शेखपुरा जिला में कांग्रेस नेता राजो सिंह की हुई हत्या में अशोक चौधरी का नाम सुर्खियां बना था. उस समय अगर लालू यादव नहीं होते तो अशोक चौधरी जेल में होते.

इतना ही नहीं अपने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में सुनील सिंह ने लिखा, देखिए मित्रों मैं तो बिस्कोमान के अध्यक्ष के रूप में झूठी ही सही लेकिन ईमानदारी की ख्याति तो प्राप्त कर लिया हूं, परन्तु मेरे नाक के ठीक नीचे और अगल- बगल में अंगुलिमाल डाकू और डाकू खड्ग सिंह जैसे कुख्यात पदाधिकारी बैठे हैं फिर भी चाहे जो कुछ भी हो मैं तो ईमानदार हूं न? वही हालत तो कहीं इस प्रदेश के ———? देखिए मित्रों कृपया इसे अन्यथा नहीं लेंगे! यह मेरी व्यक्तिगत अभिव्यक्ति है ! माना गया कि सुनील सिंह ने इस पोस्ट के माध्यम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ही निशाने पर लिया. हालाँकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

लेकिन इसके बाद फिर से उन्होंने एक पोस्ट लिखा जिसमें वे लिखते हैं, रामधारी सिंह दिनकर जी का वो कथन मुझे काफ़ी प्रेरित करती है! !!समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याघ!! !!जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध!! वहीं अब उन्होंने फिर से सवाल किया है कि देश का सबसे अविश्वसनीय राजनेता कौन है? उनकी इस पोस्ट पर लोगों ने नीतीश कुमार का सबसे ज्यादा बार नाम लिखा है. ऐसे में सुनील सिंह का बार बार महागठबंधन की अपनी ही सरकार को परोक्ष रूप से निशाने पर लेने से कई प्रकार की राजनीतिक कयासबाजियां जारी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह के सोशल मीडिया पर आक्रामक होने से लोगों द्वारा सवाल किया जा रहा है कि क्या नीतीश कुमार के साथ अब राजद का साथ ज्यादा लम्बा नहीं चलेगा. विधान परिषद में राजद के मुख्य सचेतक और बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के इन बयानों से महागठबंधन में भूचाल मचा है.

Avinash Roy

Recent Posts

पुलिस लाइन में हुआ सम्मान समारोह सह बड़ा खाना का आयोजन, SP ने मेजबानी करते हुए खुद परोसा भोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने…

7 घंटे ago

समस्तीपुर के शशिभूषण को अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने किया सम्मानित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के…

7 घंटे ago

समस्तीपुर : खेत में पटवन कर रहा युवा किसान करंट की चपेट में आया, मौ’त

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/वारिसनगर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र…

8 घंटे ago

बिहार में भारी पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला… समस्तीपुर समेत कई जिलों के DM बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार के प्रशासनिक महकमे में शनिवार को बड़ा…

8 घंटे ago

दरभंगा एम्स की साइट का जेपी नड्डा ने किया मुआयना, बोले- 2000 करोड़ की लागत से बनेगा शानदार AIIMS

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार…

10 घंटे ago

‘DSP ने दी थी थाने के सामने बालू कारोबारी के मर्डर की सुपारी’, बिहार के मोस्टवांडेट का सनसनीखेज वीडियो वायरल

बिहार-झारखंड में सक्रिय अपराधी गिरोह का सरगना कुख्यात इनामी रंजीत चौधरी को उत्तराखंड से बिहार…

17 घंटे ago