Bihar

राबड़ी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह ने फिर कसा तंज, पूछा – देश का सबसे अविश्वसनीय नेता कौन? फिर जानें क्या जवाब मिला

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले एमएलसी सुनील कुमार सिंह का सोशल मिडिया पर तीखे तीर चलाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी क्रम में उन्होंने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. इसमें सुनील सिंह ने सवाल किया है कि ‘अगर UPSC में सवाल पूछा जाय कि देश का Most Unreliable Politician (सबसे अविश्वसनीय राजनेता) कौन हैं तो इसका जवाब क्या होगा ?’ सुनील सिंह ने सुबह साढ़े सात बजे के बाद पोस्ट कर यह सवाल दागा तो यूजर्स की ओर से जवाब भी काफी रोचक आये. पोस्ट करने के करीब 45 मिनट बाद तक दर्जनों लोगों ने सुनील सिंह के सवाल का जवाब दिया. सबसे बड़ी बात रही कि इसमें अधिकांश ने देश का सबसे अविश्वसनीय राजनेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया.

दरअसल, सुनील सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार हमलावर बने हैं. उन्होंने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक विवाद के दौरान भी यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि सीएम नीतीश हमेशा ही मंत्रियों पर नकेल कसने के लिए 5-7 अधिकारीयों को लगाए रहते हैं. उनके इस बयान पर जदयू के कई नेताओं ने आपत्ति जताई जिसमें मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल रहे. अशोक चौधरी की आपत्ति पर जवाब देते हुए सुनील सिंह ने यहां तक कह दिया कि वर्ष 2005 में शेखपुरा जिला में कांग्रेस नेता राजो सिंह की हुई हत्या में अशोक चौधरी का नाम सुर्खियां बना था. उस समय अगर लालू यादव नहीं होते तो अशोक चौधरी जेल में होते.

इतना ही नहीं अपने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में सुनील सिंह ने लिखा, देखिए मित्रों मैं तो बिस्कोमान के अध्यक्ष के रूप में झूठी ही सही लेकिन ईमानदारी की ख्याति तो प्राप्त कर लिया हूं, परन्तु मेरे नाक के ठीक नीचे और अगल- बगल में अंगुलिमाल डाकू और डाकू खड्ग सिंह जैसे कुख्यात पदाधिकारी बैठे हैं फिर भी चाहे जो कुछ भी हो मैं तो ईमानदार हूं न? वही हालत तो कहीं इस प्रदेश के ———? देखिए मित्रों कृपया इसे अन्यथा नहीं लेंगे! यह मेरी व्यक्तिगत अभिव्यक्ति है ! माना गया कि सुनील सिंह ने इस पोस्ट के माध्यम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ही निशाने पर लिया. हालाँकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

लेकिन इसके बाद फिर से उन्होंने एक पोस्ट लिखा जिसमें वे लिखते हैं, रामधारी सिंह दिनकर जी का वो कथन मुझे काफ़ी प्रेरित करती है! !!समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याघ!! !!जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध!! वहीं अब उन्होंने फिर से सवाल किया है कि देश का सबसे अविश्वसनीय राजनेता कौन है? उनकी इस पोस्ट पर लोगों ने नीतीश कुमार का सबसे ज्यादा बार नाम लिखा है. ऐसे में सुनील सिंह का बार बार महागठबंधन की अपनी ही सरकार को परोक्ष रूप से निशाने पर लेने से कई प्रकार की राजनीतिक कयासबाजियां जारी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह के सोशल मीडिया पर आक्रामक होने से लोगों द्वारा सवाल किया जा रहा है कि क्या नीतीश कुमार के साथ अब राजद का साथ ज्यादा लम्बा नहीं चलेगा. विधान परिषद में राजद के मुख्य सचेतक और बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के इन बयानों से महागठबंधन में भूचाल मचा है.

Avinash Roy

Recent Posts

बालू के अवैध खनन को लेकर एक्शन मोड में बिहार सरकार, मंत्री विजय सिन्हा बोले- अब हेलिकॉप्टर से होगी बालू घाटों की औचक निगरानी

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…

44 मिनट ago

पुलिस ने पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लू’टकांड मामले में समस्तीपुर से तीन को उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…

2 घंटे ago

25 हजार का इनामी और टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमरेश उर्फ भुगल यादव को STF ने उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…

2 घंटे ago

बिहार को मिले पांच नए IPS, बतौर ट्रेनी इन जिलों में होगी तैनाती; ADG ने दी पूरी जानकारी

बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…

3 घंटे ago

खुशखबरी! बिहार के 3000 पुलिसकर्मियों का एक महीने में होगा प्रमोशन, एसआई, सिपाहियों को मिलेगी नई जिम्मेदारी

बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…

4 घंटे ago

क्या है बिहार में टीचर्स ट्रांसफर की नई गाइडलाइन? जानें किस आधार पर कर सकेंगे अप्लाई

अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…

4 घंटे ago