बिहार: BDO के विदाई समारोह में बार-बालाओं का डांस, सामने आया वीडियो, DM ने दिए जांच के आदेश
बिहार के खगड़िया में बीडीओ की विदाई समारोह में प्रखंड कार्यालय सह आईटी भवन के सभागार में बीते दिनों कराए गए आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में अश्लील भोजपुरी गानों पर बार बालाओं के डांस मामले में डीएम अमित कुमार पांडेय ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन पहली नजर में सर्विस कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है। इसके लिए जांच टीम गठित कर दी गई है और 14 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
कहा कि इसमें जो भी अधिकारी और कर्मी शामिल होंगे सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि डीएम की इस कार्रवाई से बेलदौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अधिकारी और कर्मियों के बीच हलचल मची हुई है। बेलदौर प्रखंड में पदस्थापित बीडीओ सुनील कुमार के स्थानांतरण पर बीते 12 जुलाई को बेलदौर के प्रखंड कार्यालय सह आईटी भवन के सभागार में प्रखंड कर्मियों के सौजन्य से विदाई समारोह आयोजित किया गया था। इसमें स्थानीय अधिकारी, कर्मियों और जनप्रतिनिधि शामिल थे।
आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें बार बालाओं द्वारा रात भर अश्लीलता परोसा गया और बेलदौर के सीओ सुबोध कुमार सहित कई पंचायत सचिव, ग्रामीण आवास सहायक और अन्य कर्मियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसका लुत्फ उठाया है।
बीडीओ के विदाई समारोह के मौके पर आयोजित आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में पंचायत सचिव कामता प्रसाद ने बार बालाओं पर खूब रुपए लुटाए थे। वीडियो में वे अपने हाथ से नर्तकी को पांच-पांच सौ का नोट देते दिख रहे हैं।