Bihar

बिहार: डायल 112 टीम पर मॉल से चोरी करने का आरोप; लोगों ने पकड़ा तो कभी चेहरा छिपाते..कभी हाथ जोड़ते दिखे पुलिसकर्मी

पटना में डायल 112 की पुलिस बंद मॉल से सामान लेकर निकल गई। लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो कई सामान मिले। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो पुलिस कभी मुंह छिपाती तो कभी हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाती दिखी।

मामला राजीव नगर थाने का है। रामनगरी में रैपिड बाजार मॉल है। मॉल मालिक के अनुसार बंद मॉल से रात के 10:30 बजे डायल 112 की पुलिस सामान लेकर निकली। पता चलने पर उनकी गाड़ी का पीछा किया। इस पर वे तेजी से भागने लगे, लेकिन किसी तरह लोगों ने रोक लिया।

कुछ देर तक सड़क पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा चला। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। ‘पुलिस चोर है’ नारे लगाए। फिर राजीव नगर पुलिस सभी लोगों को थाने ले गई।

IMG 20220723 WA0098IMG 20220723 WA0098

मकान मालिक और मॉल मालिक के बीच है विवाद

मॉल के मकान मालिक वीरेंद्र कुमार है। उनका कहना है कि मॉल के रेंट का पैसा बाकी था। कई दिनों से किराया मांगने के बाद भी नहीं मिला। जब बाकी किराया 2.50 लाख तक पहुंच गया तो मॉल के मालिक ने 2.50 लाख का चेक दिया।

चेक बाउंस हो गया। जिसके बाद मैंने मॉल में ताला लगवा दिया। चाभी उनके पास ही थी। उन्होंने किराया जमा करने के बाद फिर से मॉल खुलने की बात कही।

मकान मालिक वीरेंद्र ने कहा कि देर रात पुलिस वाले आए उनको सामान खरीदना था। पुलिसवालों को जो सामान चाहिए था उन लोगों ने ले लिया। पैसा कल देने की बात कही। फिर चले गए।

तभी मॉल के मालिक के लोग पहुंच गए और पुलिस पर सामान चोरी कर ले जाने की बात कहने लगे। इतने लोगों को और अपने ऊपर चोरी का इल्जाम लगता देख पुलिस वहां से भागने लगी।

बंद दुकान से सामान खरीदने की बात कहने लगे पुलिस वाले

इधर, मॉल के मालिक सन्नी कुमार का कहना है कि रेंट को लेकर विवाद था। मकान मालिक ने ताला बंद कर दिया था, लेकिन रात के अंधेरे में मकान मालिक मॉल का सामान निकलवा कर कहीं दूसरी जगह भेजा रहा था।

इसमें इसका साथ पुलिस भी दे रही थी। इसी दौरान रात 10 बजे के बाद 2 पिकअप सामान कहीं भेजवा दिया। इस बात की जानकारी जब मेरे स्टाफ को लगी तो वे मेरे साथ मॉल पहुंचे।

वहां देखा कि पुलिस वाले सामान भर के निकल रहे थे। जब हमने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि खरीद कर ले जा रहे है। जब उनसे बिल की बात पूछी गई तो उनका कहना था कि पैसा कल देंगे। जब हमने कहा जब मॉल बंद है तब आप लोग कैसे सामान खरीद सकते हैं।

आप लोग सामान चोरी कर के ले जा रहे हैं। इतने में वे लोग भागने लगे। जब हमने उनका पीछा कर के उनको रोका तो वे लोग सामान को मकान मालिक के कहने पर कही पहुंचाने की बात करने लगे।

मकान मालिक और रेंटर के बीच विवाद था

राजीव नगर मामले पर सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि ERSS-112 की गाड़ी वहीं पास में रहती है। मकान मालिक वीरेंद्र कुमार हैं। वहीं, मॉल के मालिक रंजन कुमार हैं, उन्होंने एयर सन्नी नाम के व्यक्ति को फ्रेंचाइजी दे रखी है। रंजन कुमार ने मकान मालिक को 25 लाख का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया। इसके बाद मालिक ने विकास को भेज कर सन्नी से चाभी ली थी। इसी पर विवाद हुआ। पूरा मामला रात 9 बजे का है।

सस्ते दाम में सामान दे रहा था तो ले लिया

सिटी SP सेंट्रल के अनुसार विकास का पास में ही बैंक्वेट हॉल है। उसी के पास ERSS-112 की गाड़ी खड़ी रहती है। यहां तक कि जरूरत पड़ने पर उसी का वाशरूम इस्तेमाल करती है। इस कारण जब ERSS-112 की गाड़ी मॉल के पास पहुंची तो विकास ने पुलिस टीम से कहा था कि वो उन्हें सस्ते दाम में सामान दे रहा है। उसने कहा कि उसकी बिलिंग हम बाद में करवा देंगे। इसी बात पुलिस वाले आ गए।

ये चोरी का मामला नहीं है…6 पुलिस वाले लाइन अटैच

यह चोरी का मामला नहीं है। इसकी जांच हो गई है। सिटी एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की गलती ये है कि बगैर बिल के उन्होंने सामान लिया। इस कारण सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। गाड़ी में 2 महिला सिपाही समेत 4 पुलिसकर्मी थे। सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आगे सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, महिला सिपाही से भी वीडियो बनाने वाले के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा। यह पूरा मामला मकान मालिक और रेंटर के बीच किराया का विवाद था।

Avinash Roy

Recent Posts

पहलगाम में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी को ट्रोल कर रहे लोग, महिला आयोग ने लगाई फटकार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी…

59 minutes ago

ये ढीठ जाति होती है.., भागलपुर में कारोबारी की हत्या का आरोप डब्लू यादव पर लगा बोले JDU विधायक गोपाल मंडल

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया बाजार में सरेआम दुकानदार विनय कुमार गुप्ता की गोली…

4 hours ago

चंद्रा आर्थो, ट्रॉमा एंड स्पाइन सेंटर द्वारा पूसा में निःशुल्क मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड अंतर्गत…

5 hours ago

बिथान के नए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने किया पदभार ग्रहण

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/बिथान :- बिथान थाना में रविवार को पुलिस…

6 hours ago

समस्तीपुर में नीट यूजी की परीक्षा में 114 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुआ आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश…

7 hours ago

नाबालिग के अगवा मामले में मुफस्सिल थाने पर संदिग्ध युवक से SP ने की पूछताछ, SIT का किया गठन, कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…

15 hours ago