बिहार: 16 की दुल्हन, 52 साल का दूल्हा… सगे पिता ने कर्ज चुकाने के लिए बेटी की अधेड़ से करवा दी शादी
बिहार के भागलपुर में शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी 16 साल की बेटी की शादी 52 साल के अधेड़ के साथ करवा दी. उन्होंने अपना कर्ज चुकाने के लिए बेटी के भविष्य के साथ ये बड़ा खिलवाड़ किया. नाबालिग लड़की ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने अपनी जिंदगी से तंग आकर सुसाइड करने की बात कही है. उसने उसे इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है. उसने कहा कि अगर किसी ने उसकी मदद नहीं की तो वो अपनी जान दे देगी.
नाबालिग ने वीडियो में अपने पिता के बारे में बताया कि मुझे जबरन मेरे पिता ने लोन चुकाने के लिए शादी के बंधन में बांध दिया और मेरी उम्र 16 वर्ष ही हो रही है. लेकिन मेरे पति की 52 वर्ष से ऊपर की उम्र है. ससुराल में मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, गाली गलौज और प्रताड़ना मैं अब और सहन नहीं कर सकती हूं. मुझे जिंदा नहीं रहना है. नाबालिग युवती झारखंड के गोड्डा जिला के पथरगामा की रहने वाली है.
जुलाई में हुई थी नाबालिग की शादी
नाबालिग की शादी कुछ महीने पहले जुलाई में दुमका हरिपुर में अधेड़ व्यक्ति से जबरदस्ती करवाई गई. नाबालिग ने बताया कि शादी से पूर्व मेरे पति ने पिताजी को लोन चुकता करने में मदद का भरोसा दिया. मेरा जन्म 2007 में हुआ और इसी साल मैंने 10वीं पास की है. मैंने इंटर में एडमिशन भी कराया था लेकिन ससुराल वालों ने मेरा नाम कटवा दिया. मौजूदा समय में पीड़ित युवती और उसकी सगी बहन मदद की गुहार के लिए भागलपुर में दर-दर भटक रही है.
बहन को बताई आपबीती
पीड़िता की बहन ने कहा यह अचानक परेशान होकर मेरे पास 21 अगस्त को आई और मुझे सारी बात बताई. मैंने सोचा कि इसकी सहायता में भागलपुर पुलिस से लूं. लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. हम लोग काफी परेशान है और डरे हुए हैं. इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में है. लड़की अगर नाबालिग है तो उसके बयान पर यहां की पुलिस जीरो एफआईआर दर्ज कर झारखंड पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजेगा.