कहते हैं अगर हौसले बुलंद हो और मन में विश्वास हो तो कुछ भी हो सकता है। आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन बिहार के जमुई में एक ऐसा सरकारी स्कूल है। जिसने सुविधाओं और शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में अच्छे से अच्छे प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ दिया है।
सरकारी नहीं बल्कि खुद के पैसे से कराया काम
जमुई के भोलानगर का नवीन प्रथिमिक विद्यालय, जो चर्चा में है। विद्यालय के शिक्षकों की दरियादिली के कारण। शिक्षकों ने जर्जर विद्यालय भवन का कायाकल्प सरकारी पैसे से नहीं बल्कि स्कूल के तीन शिक्षकों ने अपने पॉकेट मनी और आपस में चंदा कर विद्यालय के दो कमरों की मरम्मत कराई, दीवारों का रंगरोहन भी कराया। बच्चों के लिए शौचालय की भी मरम्मत कराई।
इतना ही नहीं शिक्षकों ने बच्चों के लिए स्कूल में स्मार्ट टीवी और वाई-फाई भी लगवाया। इस विद्यालय में 92 बच्चे पढ़ते हैं। जो महादलित और मजदूर के बच्चे हैं। विद्यालय में कक्षा एक से पांच की तक की पढ़ाई होती है।
विद्यालय के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि-
स्कूल में जब हम आए थे तो स्कूल की स्थिति काफी जर्जर थी। इस बात को लेकर आपस में तीनों शिक्षक बात करते थे कैसे स्कूल की स्थिति को सुधारा जाए। पांच साल की कड़ी मेहनत और तीनो शिक्षकोंं ने अपनी पॉकेट मनी को बचा कर, स्कूल की स्थिति को सुधारा है। बच्चों के लिए एक छोटा स्मार्ट टीवी और बाई फाई लगवाया। दीवारों पर बच्चो को आकर्षित करने के लिए कई तरह के पोस्टर लगवाया गया। उन्होंने बताया कि, सारे बच्चे महादलित के हैं। अभी स्कूल में पानी की समस्या है। जल्द ही बोरिंग कर सबमर्सिबल लगाने की कोशिश की जा रही। इसके बाद उन्होंने आरो मशीन भी लगाने की बात कही। स्कूल में बैंच पर डेस्क की कमी है इसके लिए विभाग को जानकारी दी गई है।
शिक्षक पिंटू कुमार ने बताया की प्रभारी के सहयोग और आपस में सभी शिक्षक से चंदा कर स्कूल भवन की मरम्मत कराई गई। हमलोगों की यही कोशिश रहती है की सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें।
बता दे की स्कूल में मध्यान भोजन भी सही तरीके से दिया जाता है। इस विद्यालय में शिक्षको के प्रयास से बच्चो की उपस्थिति में भी इजाफा हुआ है।हर दिन करीब 60 बच्चे स्कूल आ रहे है।इस स्कूल में दो दिन पूर्व जिला पदाधिकारी के द्वारा दो बड़े स्मार्ट टीवी लगाया गाया।जिससे स्कूल के बच्चे में काफी खुशी देखी जा रही है।
बिहार एक चौंकने वाला मामला सामने आया है. पटना जिले में झुग्गी घोटाला होने का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना सिविल कोर्ट के जिला एवं अपर सत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- कारखाना स्टोर में वर्ष 2025 के…
बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में लाभुकों…
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक के…