बिहार के बगहा में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. जिले में अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है. इस दौरान सभी सोशल साइट्स को बैन किया गया है. दरअसल, बगहा में हुए उपद्रव के बाद गृह मुख्यालय ने आदेश ज़ारी किया है. बगहा अनुमंडल क्षेत्र में नेट पर अगले आदेश तक पाबंदी रहेगी.
इलाके में इंटरनेट बंदः
बता दें कि 24 की रात 8 बजे तक इंटरनेट बंद रहने की संभावना है. महावीरी झंडा जुलूस के वक्त मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की अफवाह के कारण दो पक्षों में झड़प हुई थी. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. दूसरी तरफ डीएम दिनेश रॉय व डीआईजी जयंतकांत लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
सोमवार को भी धक्का मुक्कीः
सोमवार को भी कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की की गई है. एक अखबार के पत्रकार का मोबाइल छीन लिया गया. इस मामले में डीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. बता दें कि झड़प के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया है. जिला प्रशासन लगातार इलाके का दौरा कर रही है.
महावीरी झंडा जुलूस में विवादः
बता दें कि सोमवार को जिले में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर झड़प हो गया था. इस दौरान पत्रकार समेत कई लोग जख्मी हुए थे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जुलूस बगहा से रतनमाला की ओर जा रहा था, इसी दौरान उपद्रवी बाइक पर लाठियां बरसाने लगे और पत्थरबाजी करने लगे. इस घटना के बाद से बगहा के डीएम सहित कई अधिकारी इलाके में डटे हैं.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…