Bihar

बिहार: पति को लात-घूंसों से पीटकर बहनोई संग ज्वेलरी लेकर फरार हुई BDO की बीवी, प्रेमी के साथ जाते-जाते दे गई मुकदमे की धमकी

बिहार में सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड के बीडीओ आबिद हुसैन की पत्नी अपने बहनोई के साथ फरार हो गई हैं। इस मामले को लेकर आबिद हुसैन ने पत्नी और बहनोई के खिलाफ नानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

बीडीओ ने अपने आवेदन बताया कि उनकी पत्नी और उसके बहनोई ने मिलकर पहले लात-घूसों से उनकी पिटाई की और उसके बाद घर में पड़ी लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गये। जाते-जाते उनकी पत्नी ने दहेज अधिनियम एवं प्रताड़ना के मामले में जेल भेजवा देने की भी धमकी दी।

बीडीओ आबिद हुसैन ने अपने आवेदन में बताया है कि उनकी पत्नी का उसके बहनोई मो. निजाम के साथ नाजायज संबंध है। निजाम वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करनेज गांव का रहने वाला है। पांच अगस्त को ही यह वाकया हुआ, लेकिन दो दिन बाद यानी सात अगस्त काे थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

क्या बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष राकेश रंजन का कहना है कि आवेदन मिलने पर केस दर्ज किया गया है और पड़ताल जारी है। एएसआइ आरती यादव अनुसंधान कर रही हैं। इस प्रकार किसी अफसर की पत्नी के ऐसे भागने का वाकया सामने आने पर हर तरफ चर्चा का बाजार गर्म हो चला है।

पत्नी बोलीं- बहनोई के साथ जाऊंगी

रोहतास के नासीरगंज गांव के रहने वाले बीडीओ मोहम्मद आबिद हुसैन का कहना है कि नानपुर के नसीम अहमद के मकान में बतौर किरायेदार परिवार के साथ रह रहे हैं।

पांच अगस्त की संध्या करीब सात बजे अपने दफ्तर से आवास लौटे तो देखा कि उनकी पत्नी का बहनोई मो. निजाम भी वैशाली से पहुंचा हुआ था।

उन्हें नहीं पता था कि उनकी पत्नी अपने बहनोई के साथ जाने का प्लान बनाकर बैठी हुई है। इसी दौरान पत्नी ने उनसे कहा कि वह अपने बहनोई के साथ जा रही है।

बीडीओ का कहना है कि उसकी बातें सुनकर उन्होंने काफी समझाया। परिवार के दूसरे सदस्यों ने भी पत्नी को समझाया, लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं थी। वह आग-बबूला हो गई।

छह लाख की ज्वैलरी लेकर फरार

इसके बाद बीडीओ को उनकी पत्नी ने अपने बहनोई के साथ मिलकर घर में ही गाली-गलौच करते हुए लात-मुक्के से पिटाई की। इसके बाद दोनों मिलकर आवास से सोने की एक चेन, दो जोड़ी सोने का कान का झुमका, एक जोड़ी सोने की चूड़ी (सभी का वजन करीब सौ ग्राम और कीमत लगभग छह लाख रुपये) उठाकर ले गए।

बीडीओ का कहना है कि जब उनके साथ ऐसा हुआ तब उनके स्वजन मो. अलीम हुसैन एवं मो. सलीम हुसैन दोनों रोहतास के ही हैं उन लोगों ने देखा और बीच-बचाव की कोशिश की।

Avinash Roy

Recent Posts

ताजपुर नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों को पूरा करने का लिया गया संकल्प

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/ताजपुर : ताजपुर नगर पार्षद के सभागार में…

21 मिनट ago

समस्तीपुर में ज्वेलरी दुकान से एक करोड़ से अधिक की लूट, पहले भी दो दुकानों में हो चुकी है बड़ी लूट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल…

1 घंटा ago

हसनपुर में प्रसव के बाद महिला की मौत, निजी अस्पताल में तोड़फोड़ व हंगामा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/हसनपुर :- हसनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित निजी नर्सिंग…

2 घंटे ago

आगामी विधानसभा चुनाव और संगठन विस्तार को लेकर समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित

समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक जिला अध्यक्ष मो. अबू तमीम की अध्यक्षता में…

15 घंटे ago

अगहनी धान के फसल कटनी प्रयोग का समस्तीपुर के DM ने किया निरीक्षण

समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के नेतृत्व में पूसा प्रखंड के मोरसंड ग्राम पंचायत (थाना…

15 घंटे ago

कार्यालयों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण संचिकाओं व दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए DM ने दिये निर्देश

समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कार्यालय प्रबंधन संबंधी…

15 घंटे ago