बिहार: बीच सड़क पिट गए इंजीनियर साहब! पत्नी ने दौड़ा-दौड़ाकर की धुनाई, जानिए क्या है मामला
बिहार के औरंगाबाद में अवैध संबंध के आरोप में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता विनोद रंजन की पिटाई शनिवार को उनके कार्यालय के बाहर उनकी पत्नी ने ही कर दी। प्लास्टिक की पाइप, छड़ी आदि से उनपर हमला किया। इस दौरान घंटों जमकर हंगामा व हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। इस तरह का झड़प देख आसपास के लोग दंग थे।
बताया गया कि पत्नी दोपहर में कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में पहुंची। यहां नहीं मिले तो वह कलेक्ट्रेट चली गई। थोड़ी देर बाद ही पत्नी को पता चला कि वह कार्यालय में आ गए हैं। इसके बाद वह पुन कार्यालय पहुंची। जैसे ही वह उनके चेंबर में घुसी, हंगामा शुरू हो गया। कार्यपालक अभियंता यहां से हाथ छुड़ाकर बाहर भागे। वहां भी पत्नी और अन्य लोग पहुंच गए।
हालांकि यहां मौजूद लोग बीच बचाव करते रहे। उनकी पत्नी बार-बार मोबाइल फोन चेक करने की बात कर रही थी लेकिन वह एसपी के यहां शिकायत करने की बात करते रहे। उनकी निजी गाड़ी के चालक से चाबी छीन ली गई और उसे जाने से मना कर दिया गया। इसके बाद वह टेंपो पर सवार हुए और निकल गए।
इस संबंध में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद रंजन ने कहा कि उनके साथ मारपीट हुई है और वह अपना इलाज कराने जा रहे हैं। जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह पूरी तरह बेबुनियाद हैं। कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की है और वह भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।