तेजस्वी यादव बोले- शिक्षक बहाली के बाद स्वास्थ्य विभाग में होगी 1.40 लाख पदों पर भर्ती
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी की शिक्षक बहाली पूरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी। राज्य में करीब 1.40 लाख स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति होगी। तेजस्वी ने संकेत दिए कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस पर काम शुरू होगा। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन सरकार इसी कार्यकाल में 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे को पूरा करेगी।
भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार रात को दिल्ली से पटना लौटे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने बीजेपी के उन आरोपों का पलटवार किया जिसमें कहा गया कि बिहार में कुछ भी काम नहीं हो रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में बहुत काम हो रहा है। पिछले चुनाव में हमारा मुद्दा बेरोजगारी था। हमने 10 लाख लोगो को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी।
तेजस्वी ने कहा कि इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने 10 लाख लोगों को नौकरी और 10 लाख को रोजगार देने की घोषणा की। भारत में सबसे ज्यादा नौकरियां बिहार में दी जा रही हैं। लगातार बहाली हो रही है। हमने नियुक्ति पत्र बांटना शुरू किया तो पीएम नरेंद्र मोदी भी इसी राह पर चल पड़े।