Bihar

बिहार की जेल में रहेगा मनीष कश्यप, वीसी के जरिये होगी तमिलनाडु के कोर्ट में पेशी

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

तमिलनाडु में हिंसा का कथित वीडियो वायरल करने के मामले में जेल में बंद यूट्यूबर पत्रकार मनीश कश्यप को पटना सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट के मनीष को राहत देते हुए कहा है कि अब वह बिहार की जेल में ही रहेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु की कोर्ट में उसकी पेशी होगी. मनीष कश्यप के वकील शिवनंदन भारती ने बताया कि कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब मनीष कश्यप बिहार में ही रहेगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी पेशी

उन्होंने कहा कि कोर्ट ने कहा है कि अगर तमिलनाडु में कोई सुनवाई होनी होगी, तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. उन्होंने कहा कि मनीष को तमिलनाडु के सभी केस में सुनवाई चल रही है, ऐसे में कोर्ट ने उन्हें राहत दी है और जब तक बेल नहीं होता है तब तक वह पटना के बेउर जेल में रहेंगे.

मां के साथ कोर्ट पहुंचे मनीष कश्यप

इससे पूर्व तमिलनाडु की जेल से एक दिन पहले ही बिहार लाये गये यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज पटना कोर्ट में पेशी हुई. पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा के तगड़े इंतजाम देखने को मिले. खास वीआईपी सुरक्षा इंतजाम के बीच मनीष कश्यप कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान कोर्ट में परिसर में भारी भीड़ जमा थी. पटना कोर्ट में पेशी के दौरान मनीष कश्यप की मां भी अपने बेटे के साथ कोर्ट परिसर में पहुंची हुई थीं. इस दौरान मनीष ने अपनी मां के हाथ को पकड़ रखा था. ऐसा इसलिए क्योंकि कोर्ट में काफी भीड़ नजर आ रही थी.

बेतिया के बाद अब पटना कोर्ट में पेशी

पटना कोर्ट में पेशी से पहले मनीष कश्यप को सोमवार को बेतिया कोर्ट में पेश किया गया था. वहां भी उनके सपोर्टर्स की भारी भीड़ जमा थी. बेतिया कोर्ट में पेशी के बाद मनीष कश्यप को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पटना के बेउर जेल में सोमवार को लाया गया था, जिसके बाद मंगलवार को मनीष कश्यप की पेशी कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. दरअसल आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने मनीष कश्यप को भड़काऊ पोस्ट मामले में चार एफआईआर दर्ज किया था. इसी को लेकर कोर्ट में उन्हें पेश किया गया. ईओयू ने केस को लेकर कोर्ट से रिमांड मांगी, जिसपर कोर्ट ने पटना के बेऊर जेल में मनीष को रखने का आदेश दे दिया.

बेतिया में यूट्यूबर पर फेंके गए थे फूल

कई बार कोर्ट की तारीख बढ़ाने के बाद आखिरकार मनीष कश्यप सोमवार को सप्तक्रांति एक्सप्रेस से बिहार लाया गया. वहां उनके समर्थकों ने रेलवे स्टेशन पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. बेतिया कोर्ट में उनकी सोमवार को पेशी हुई और फिर उसे पटना के बेऊर जेल में रखा गया. बेतिया कोर्ट में पेशी के बाद मनीष कश्यप को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पटना के बेऊर जेल में लाया गया था, जिसके बाद मंगलवार को मनीष कश्यप की पेशी पटना कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई.

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज

तमिलनाडु पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. मनीष को तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. तमिलनाडु पुलिस की टीम कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर मनीष को पटना से तमिलनाडु ले गई थी. वहां मदुरई कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा चुके मनीष कश्यप को वहां से भी राहत नहीं मिल सकी थी.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर डबल म’र्डर मामले में FIR हुई दर्ज, CCTV में कैद हुए एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश शू’टर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…

24 मिनट ago

TRAI का बड़ा एक्शन, Jio, Airtel, Vi, BSNL पर जुर्माना, स्पैम कॉल रोकने में नाकामी पर मिली इतने करोड़ जुर्माने की सजा

सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…

3 घंटे ago

पूर्व मंत्री डॉ. नागेन्द्र झा की पुण्यतिथि पर समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…

3 घंटे ago

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म, अब 5वीं-8वीं में फेल होने वाले छात्र अगली कक्षा में नहीं होंगे प्रमोट

केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…

3 घंटे ago

दाखिल-खारिज, परिमार्जन, एलपीसी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अंचल कार्यालय पर माले ने किया धरना-प्रदर्शन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…

3 घंटे ago

सुरेंद्र प्रसाद यादव के 14वें शहादत दिवस पर दलसिंहसराय में होगा तीन दिवसीय महिला फूटवॉल टूर्नामेंट का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- भारत की जनवादी नौजवान सभा अंचल…

3 घंटे ago