बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कमेंट किया। उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर हो गई है। समस्तीपुर में पशु तस्करों ने जिस तरह से थाना प्रभारी की हत्या की, इसी पर उन्होंने रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि बिहार में गौ-तस्करों के खिलाफ कोई भी बोलेगा, चाहे वह पुलिस अधिकारी हो या कोई व्यक्ति उसका शव ही नजर आएगा।
संजय जायसवाल ने उठाए कई सवाल
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि बेतिया में 15 अगस्त को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारों के साथ पाकिस्तान का झंडा लहराया गया। उसका जिन छात्रों ने विरोध किया अब उनको ही सरकार जेल भेजने की तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से रामनवमी के दिन महावीरी झंडा बदलने की परंपरा है। उसी तरह से चंपारण में नागपंचमी के दिन झंडा बदलने की परंपरा रही है। लेकिन, बेतिया के लालसरैया में अगर कोई भी व्यक्ति महावीरी झंडा खरीदकर घर जाते दिख रहा, तो उसकी गिरफ्तारी हो जा रही है।
देश की जनता पीएम मोदी के साथ- संजय जायसवाल
इस दौरान बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि 2024 में विपक्ष जो भी कर ले, लेकिन देश की जनता पीएम मोदी के साथ है और वही आएंगे। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी बचने के लिए एक-दूसरे के साथ आ रहे हैं। वहीं सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर भी संजय जायसवाल ने कमेंट किया। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार जिससे मिलना हो मिलें लेकिन किसी का विश्वास उन पर अब नहीं रहा है।
इसी दौरान बीजेपी नेता कहा कि बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर होती जा रही है। समस्तीपुर में एसएचओ नंदकिशोर यादव के हत्या को लेकर बीजेपी सांसद ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। बेतिया से सांसद संजय जयसवाल ने कहा कि मेरे क्षेत्र में 15 अगस्त के दिन पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ झंडा लगाया गया। वहीं विपक्षी एकता I.N.D.I.A. पर भी उन्होंने सवाल उठाए।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…
समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एक के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के नौ प्रारंभिक स्कूलों…