बिहार STET 2023 का नोटिफिकेशन जारी, आज से करें आवेदन, पढ़ें योग्यता समेत 5 खास बातें
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
Bihar STET 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन आज से किया जा सकेगा। शिक्षक बनना चाह रहे युवा आज 9 अगस्त दोपहर ढाई बजे से bsebstet.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 तय की गई है।
पेपर-1 के तहत हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला, नृत्य व विशेष विद्यालय अध्यापक और पेपर -2 के तहत हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी विज्ञान, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि व संगीत के विषयों के शिक्षकों के लिए परीक्षा होगी।
पिछले एसटीईटी 2019 में परीक्षा में दो लाख 47 हजार से अधिक ने फॉर्म भरा था। पहले पेपर में 181738 ने आवेदन किया था जबकि पेपर 2 के लिए 65503 ने आवेदन किया था।
योग्यता और आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :
1. बिहार एसटीईटी परीक्षा में प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। एक प्रश्न पर एक अंक मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पेपर का पैटर्न राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू ग्रेजुएट लेवल का होगा। पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।
2. आयु सीमा : अधिकतम 37 वर्ष
– महिला और बीसी , एमबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
– अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
3. पासिंग मार्क्स
सामान्य – 50 फीसदी
पिछड़ा वर्ग – 45.5 फीसदी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 42.5 फीसदी
एससी, एसटी – 40 फीसदी
दिव्यांग – 40 फीसदी
महिला – 40 फीसदी
4. नॉर्मलाइजेशन की पद्धति
बिहार बोर्ड ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) का परिणाम मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति से तैयार किया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि ऐसी ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाएं जो अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने के चलते कई तिथियों व कई शिफ्टों में ली जाती हैं, उनमें मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाती है। इसमें सभी स्टूडेंट्स को एक लेवल पर लाकर उनकी असलरैंक निकाली जाती है। एक लेवल पर लाने के बाद स्टूडेंट्स के बीच मुश्किल पेपर/आसान पेपर वाला अंतर खत्म हो जाता है। एसटीईटी परीक्षा में यह संभव है कि कुछ परीक्षार्थियों का पेपर आसान आया हो और कुछ का मुश्किल। किसी भी परीक्षार्थियों को इससे नुकसान या फायदा न हो, इसके लिए बोर्ड रिजल्ट तय करने के लिए मार्क्स नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले को अपनाएगा।
5. आवेदन शुल्क :
– सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क निम्नानुसार चुकाना होगा।
– केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए – 960 रुपये।
– पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए- 1440 रुपये।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान निम्नानुसार करना होगा।
– केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए- 760 रुपये।
– पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए – 1140 रुपये।