Bihar

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 80% रही उपस्थिति, 23 मुन्नाभाई पकड़े गए; बायोमेट्रिक योजना फेल

देश की सबसे बड़ी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। पहले दिन एक से पांचवी कक्षा के लिए हुई परीक्षा की दोनों पालियों में कुल 80 प्रतिशत उपस्थिति रही। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर परीक्षा के दौरान पूरे राज्य में 23 अभ्यर्थियों के पकड़े जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। छपरा में भी एक केन्द्र पर दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। मालूम हो कि पहले दिन की परीक्षा के लिए सात लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इधर कई परीक्षा केन्द्रों पर स्कैनर से जांच में विलंब होने से प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिली है।

इस बीच शिक्षक भर्ती परीक्षा की पहली पाली के दौरान राज्य भर के कुछ केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की योजना सफल नहीं हो सकी। इतने लंबे समय तक परीक्षा के लिए उत्सुकता से इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों ने बायोमेट्रिक प्रणाली की विफलता पर नाराजगी व्यक्त की। उन्हें डर था कि उनकी ओएमआर उत्तर पुस्तिकाएं अमान्य घोषित ना हो जाएं। हालांकि बाद में निर्देश पर मैन्युअल तरीके से परीक्षार्थियों की उपस्थिति ली गयी।

IMG 20220723 WA0098IMG 20220723 WA0098

वहीं दूसरी ओर आयोग के सचिव रविभूषण ने बताया कि पूरे राज्य में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। पहले दिन सचिव रैंक के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग जिलों के आयुक्त परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।

शुक्रवार को सबसे अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा

शुक्रवार को सबसे अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है। भाषा की परीक्षा में लगभग 8 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी के लिए कॉमन परीक्षा है। इसमें सिर्फ पास करना है। इसमें हिन्दी से 75 और अंग्रेजी से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। आखिरी दिन पहली पाली में माध्यमिक और दूसरी पाली में उच्च माध्यमिक की परीक्षा होनी है। इसमें अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा नहीं है। पहली पाली में 63 हजार और दूसरी पाली में 39 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है।

अभ्यर्थियों के सामने ही खुला प्रश्न पत्र 

अभ्यर्थियों के सामने ही प्रश्न पत्र को खोला गया और परीक्षा समाप्ति के बाद उनके सामने ही ओएमआर शीट को सील किया। इससे पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर समय से अधिकतर अभ्यर्थी पहुंच गए थे।

नौ परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, रेलवे ने किया ऐलान

बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नौ परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अभ्यार्थियों को आवाजाही में दिक्कत न हो इसके लिए 25 अगस्त को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द कर, इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से बक्सर के लिए 18:15 बजे चलाया जाएगा।

पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द कर, इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से झाझा के लिए 18:25 बजे चलाया जाएगा। वहीं 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18 बजे की जगह 18:15 बजे खुलेगी। पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 17:45 बजे के बजाए 18:15 बजे खुलेगी और गया तक सभी स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी।

मुजफ्फरपुर से बेतिया के लिए 18:30 बजे एक परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा। बेतिया से यह परीक्षा स्पेशल 22:30 बजे मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी। सीतामढ़ी-बैरगनिया-रक्सौल-सिकटा के रास्ते दरभंगा से नरकटियागंज के लिए सुबह 8 बजे परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा, वहीं वापसी में यह नरकटियागंज से दरभंगा के लिए 18.00 बजे खुलेगी।

Avinash Roy

Recent Posts

ये ढीठ जाति होती है.., भागलपुर में कारोबारी की हत्या का आरोप डब्लू यादव पर लगा बोले JDU विधायक गोपाल मंडल

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया बाजार में सरेआम दुकानदार विनय कुमार गुप्ता की गोली…

2 minutes ago

चंद्रा आर्थो, ट्रॉमा एंड स्पाइन सेंटर द्वारा पूसा में निःशुल्क मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड अंतर्गत…

2 hours ago

बिथान के नए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने किया पदभार ग्रहण

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/बिथान :- बिथान थाना में रविवार को पुलिस…

3 hours ago

समस्तीपुर में नीट यूजी की परीक्षा में 114 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुआ आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश…

4 hours ago

नाबालिग के अगवा मामले में मुफस्सिल थाने पर संदिग्ध युवक से SP ने की पूछताछ, SIT का किया गठन, कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…

11 hours ago

कल्याणपुर से अपहृत किशोर का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, मां के आवेदन पर 5 नामजद व 1 अज्ञात पर मामला दर्ज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/कल्याणपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव…

12 hours ago