जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। इस बार कार्यकारिणी में 98 सदस्य हैं। नीतीश कुमार सर्वोच्च नेता तो ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। सबसे चौंकाने वाली बात है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह का नाम नहीं है। इसे लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से प्रतिक्रिया आई है।
ललन सिंह ने कहा है कि जब से हमलोग महागठबंधन में शामिल हुए हैं, तब से हरिवंश पार्टी के किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं। लोकसभा में बुलाई जाने वाली संसदीय दलों की मीटिंग में भी शामिल नहीं होते हैं। ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है प्रधानमंत्री ने उनको मना कर दिया हो। उन्होंने कहा कि जेडीयू में वह हैं या नहीं यह उनसे जाकर पूछिए, पर तकनीकी तौर पर जदयू से बाहर अभी नहीं जा सकते हैं।
गौरतलब है कि राज्यसभा उपसभापति एवं जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शरीक हुए थे। जेडीयू ने इस कार्यक्रम से किनारा किया था। जेडीयू के कई नेताओं ने उन पर पार्टी लाइन से अलग जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद नीतीश कुमार और हरिवंश के बीच तकरार की अटकलें लगाई जाने लगीं। हालांकि पिछले दिनों अचानक हरिवंश पटना पहुंचे और नीतीश से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इसके बाद तकरार की अटकलों पर विराम लग गया था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…