वैशाली के सदर अस्पताल में बुधवार की रात मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की है। सदर अस्पताल के डॉक्टर चैंबर, इमरजेंसी और परिसर में घंटों तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया है। वहीं, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज इधर-उधर अपनी जान बचाकर भागने लगे।
सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी, मरीज सभी बाहर भाग गए। बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर के पास सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक बिहारी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा करीब एक घंटे तक घायल का इलाज नहीं करने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही इमरजेंसी सेवा ठप हो गई है।
इमरजेंसी वार्ड में दवा इधर-उधर फेंक दी गई। वहीं डॉक्टर चैंबर के भी कई सामान को तोड़ दिया गया। इमरजेंसी के बाहर लगी कुर्सी इधर-उधर फेंकी गई। घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझने का प्रयास किया।
मृतक युवक के दादा चकनूर के रहने वाले राम सिंह ने बताया कि उनका पोता बिहारी ट्रक चलाता था। वह कहीं बाहर जा रहा था। इसी दौरान किसी वाहन ने उसे धक्का मार दिया।
उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। करीब 1 घंटे तक उसका दम घुटता रहा, लेकिन कोई डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के चकनुर निवासी दिनेश राय के 22 वर्षीय पुत्र बिहारी कुमार के रूप में हुई है।
नगर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद सदर अस्पताल में उसके परजनों द्वारा तोड़फोड़ और हंगामा की सूचना मिली थी। भारी संख्या में पुलिस भेज कर मामले को शांत कराया गया है।
अभी तक युवक के परिजन ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। न ही अस्पताल प्रशासन द्वारा लिखित आवेदन मिला है। आवेदन प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस कर्मी सदर अस्पताल में तैनात की गई है। सभी वहां से फरार हो गए हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के नौ प्रारंभिक स्कूलों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने…
बिहार की राजधानी पटना में एक पुरुष सिपाही को दो महिला सिपाही से इश्क करना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रास्ते में घेर कर रंगदारी मांगने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :- सरायरंजन थाना परिसर में शनिवार को…