बोरा के बाद अब कबाड़ भी बेचेंगे बिहार के गुरुजी..! शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान
बिहार का शिक्षा विभाग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के बाद अब जिलों के शिक्षा पदाधिकारी भी एक्शन में आ गए हैं और अब उनके स्तर से भी शिक्षकों को वैसे आदेश जारी किए जा रहे हैं जिसको जानकर हर कोई हैरान है। शिक्षा विभाग के नए आदेश के मुताबिक अब शिक्षक बोरा के साथ साथ स्कूल के कबाड़ को भी बेचने का काम करेंगे। बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद लोग पूछ रहे हैं कि ये शिक्षक हैं या कबाड़ी वाले?
दरअसल, पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने बिहार के सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों को बड़ा टास्क दिया था। शिक्षा विभाग के निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने सभी जिलों को पत्र लिखकर मिड डे मील का बोरा बेचने का टास्क दिया था। शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर सभी हेडमास्टर को कहा गया था मिड डे मील के चावल का खाली बोरा पहले 10 रुपए में बेचा जाता था लेकिन बोरे की कीमत बढ़ गई है ऐसे में अब 20 रूपये प्रति बोरा के हिसाब से बोरा बेचना होगा। शिक्षा विभाग के इस आदेश को लेकर सरकार की खूब फजीहत भी हुई।
अब बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पवन कुमार ने जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापक को आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग बिहार पटना द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में विद्यालय के कबाड़ को अविलंब बेचकर प्राप्त राशि को स्कूल के जीबीओ खाते में जमा करें तथा प्राप्त राशि को VC के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी दें’।