मगध विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद समेत विभिन्न 20 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को दे दिया है। आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने अभियोजन (मुकदमा चलाने) के लिए राज्यपाल से अनुमति मांगी थी। पूर्व कुलपति राजेंद्र प्रसाद के घर से दो करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद हुआ था।
मालूम हो कि एसवीयू ने नवंबर 2021 में इस संबंध में कार्रवाई की थी। इनके ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी। इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने एसवीयू के एडीजी को पत्र लिखकर सूचित किया है।
इसमें डॉ. राजेंद्र प्रसाद के अलावा मगध विश्वविद्यालय और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अधिकारियों के नाम हैं। इनमें मगध विश्वविद्यालय के तत्कालीन वित्त पदाधिकारी प्यारे मोहन सहाय, तत्कालीन कुलसचिव सिद्धीनाथ प्रसाद यादव, वित्तीय सलाहकार ओमप्रकाश समेत उस दौरान कार्यरत जितेंद्र कुमार, कौलेश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र त्रिपाठी, पुष्पेंद्र कुमार वर्मा तथा वीर कुंवर सिंह विवि के तत्कालीन वित्त पदाधिकारी सुशील यादव और तत्कालीन कुलसचिव धीरेंद्र सिंह शामिल हैं।
बता दें कि छापेमारी में पूर्व कुलपति के गोरखपुर स्थित घर से दो करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किए गए थे। परंतु इस मामले में कुलपति के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति राजभवन से नहीं मिली थी। तत्कालीन वीसी पर कोई कार्रवाई नहीं होने से इसका लाभ इस केस में आरोपी बनाए गए 24 से अधिक लोगों को भी मिल रहा था। इस मामले में अब तक दो चार्जशीट दायर की है। पहली चार्जशीट में अभियुक्त बनाए गए तत्कालीन रजिस्ट्रार समेत चार मुख्य अभियुक्त जेल गए हैं। दूसरी चार्जशीट में आरोपी बनाए गए दो दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :- प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय से…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के रहने वाले स्टार क्रिकेटर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी…
तेज प्रताप यादव 2025 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- फ्यूल विंग्स के संस्थापक अभिनंदन कुमार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में बीपीएसी…