मनीष कश्यप के घर का कुर्क सामान रिलीज: कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छोड़ा, 18 मार्च को हुई थी कुर्की जब्ती
बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर का कुर्क सामानों को रविवार को रिलीज कर दिया गया। बेतिया सिविल कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सामान मुक्त किया है। मनीष कश्यप की मां मधु देवी और भाई करण कश्यप कोर्ट के आदेश लेकर मझौलिया थाना पहुंचे थे।
मझौलिया थाने की पुलिस ने कुर्की में लाए गए सामानों की कागजी प्रक्रिया पूरा की और फिर मनीष के परिजनों को सौंप दिया। सामानों को मुक्त कराने के बाद ट्रैक्टर पर लादकर अपने गांव महानवा डुमरी लाया गया।
मनीष कश्यप के भाई करण कश्यप ने बताया कि किसी व्यक्ति के घर की पुलिस कुर्की करती है तो वीडियो बनाती है, लेकिन मेरे घर के कुर्की के दौरान वीडियो नहीं बनाया गया। पुलिस से वीडियो दिखाने को लेकर कहा तो किसी तरह का फुटेज नहीं दिखाया गया।
न्यायालय के आदेश पर किया गया रिलीज
इंस्पेक्टर सह मझौलिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मनीष कश्यप के घर से जब्त सामान को न्यायालय के आदेश पर कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद मुक्त कर दिया गया है।
भारतीय स्टेट बैंक के पारस पकड़ी शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मझौलिया थाने में कांड संख्या 193/2021 दर्ज किया गया, जिसमें नामजद अभियुक्त त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप पुलिस गिरफ्त से बाहर था।
इसी मामले में 17 मार्च 2023 को मझौलिया थाने की पुलिस ने कोर्ट से कुर्की जब्ती आदेश लिया। इसके बाद 18 मार्च की सुबह मनीष के घर की कुर्की जब्ती की थी।
बता दें कि कुर्की के दौरान ही यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम मनीष कश्यप को लेकर पटना आ गई थी। फिर फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में मनीष को मदुरई जेल में बंद किया गया। फिलहाल, मनीष वर्तमान में बिहार के जेल में बंद है।