बिहार: मोबाइल चोरी करने पर दो लड़कों को तालिबानी सजा, ग्रामीणों ने पोल से बांधकर पीटा
बिहार के पश्चिम चंपारण में मोबाइल चुराने वाले दो युवकों को भीड़ ने तालिबानी सजा दी। जिले के महना – मझौलिया पथ के चैलाभार के निकट बिजली के पोल में बांधकर ग्रामीणों ने दो मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ कर खूब धुनायी की,और बाद में शारीरिक दंड देकर छोड़ दिया।दोनो युवकों ने भविष्य में वैसी गलती की पुनरावृत्ति नही करने की कसम खायी।
मोबाइल मालिक की सहमति पर दोनों को शारीरिक दंड देकर छोड़ दिया। इससे पहले दोनों की जमकर पिटाई की गई और बेइज्जत किया गया। बताया गया है धराये दोनों युवकों ने सामियाना टेंट के संचालक गुड्डू कुमार की मोबाइल चोरी कर ली। टेंट संचालक ने मोबाइल की खोज की। परन्तु मोबाइल नही मिला। मोबाइल चोरी करने के बाद दोनों युवकों ने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया था। अंततः तलाशी के दौरान इनकी जेब से मोबाइल मिला।
खोजबीन के क्रम में काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये। मोबाइल चोर को देख लोग आक्रोशित हो गए क्योंकि पहले भी कई मोबाइल की चोरी कर ली गई थी। पुराना गुस्सा भी इन चोरों पर ही फूटा। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पोल में बांधकर पिटायी की। इतना ही नहीं दोनों युवकों से उठक बैठक भी कराया गया। बाद में शारीरिक दंड देकर छोड़ दिया गया। पकड़े गये दोनो युवक महोदीपुर पंचायत के चैलाभार चैता गावं के रहनेवाले बताये गये है। किसी भी पक्ष ने अभी तक पुलिस से शिकायत नहीं की है।