नई शिक्षक भर्ती नियमावली पर होगा पुनर्विचार? सीएम नीतीश की महागठबंधन के नेताओं संग बैठक आज
बिहार में शिक्षक आंदोलन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अहम बैठक करने वाले हैं। सीएम नीतीश अपने आवास पर महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसमें नियोजित शिक्षकों के मुद्दे और उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसमें महागठबंधन शामिल सभी दलों के विधायक दल के नेता मौजूद रहेंगे। सीएम नीतीश शिक्षकों की मांगों पर सहयोगी दलों के नेताओं के विचार सुनेंगे और अपनी बात भी रखेंगे। सीएम नई शिक्षक भर्ती नियमावली पर पुनर्विचार कर सकते हैं।
यह बैठक मुख्यंमत्री नीतीश कुमार के पटना के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर शनिवार को होगी। सीएम ने पिछले महीने विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान शिक्षकों के मुद्दों पर चर्चा का आश्वासन दिया था। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा था कि मुख्यमंत्री खुद इस मुद्दे पर बात करेंगे। इसी क्रम में यह बैठक बुलाई गई है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश के समक्ष शिक्षकों के विषय को लेकर वह अपनी बात रखेंगे। माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने, उर्दू-कंप्यूटर शिक्षक की बहाली करने व तालीमी मरकज-टोला सेवकों से जुड़ी समस्याओं को सीएम के समक्ष रखेंगे।
नीतीश सरकार के खिलाफ शिक्षकों का आंदोलन
बिहार की महागठबंधन सरकार ने इसी साल नई शिक्षक भर्ती नियमावली लेकर आई, जिसका विरोध हो रहा है। इसके तहत सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने के लिए उन्हें बीपीएससी की परीक्षा से होकर गुजरना होगा। राज्य के नियोजित शिक्षकों का कहना है कि वे इतने सालों से नौकरी कर रहे हैं, तो अब परीक्षा क्यों दें। उनकी मांग है कि सरकार उन्हें सीधे राज्यकर्मी का दर्जा दे। इसे लेकर पटना समेत राज्यभर में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन किया।