समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

लालू यादव ने राहुल गांधी को सिखाई चंपारण मटन की रेसिपी, मीसा भारती के घर जमी महफिल

‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले (Modi Surname Defamation Case) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के रोक लगाए जाने के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने डिनर पर मुलाकात की. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक सांसद के रूप में राहुल गांधी की संसद (Parliament) में वापसी का रास्ता साफ हो गया. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चीफ लालू यादव को राहुल गांधी को फूलों का गुलदस्ता देते देखा गया. इसके बाद दोनों नेता लालू प्रसाद यादव के खुद पकाए गए मटन को खाने के लिए डिनर पर गए.

राजद सांसद मीसा भारती के दिल्ली आवास पर ये मुलाकात हुई, जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नवगठित विपक्षी गुट ‘इंडिया’ की इस महीने के अंत में मुंबई में बैठक होने वाली है. इस मामले से परिचित लोगों ने बताया कि हालांकि राहुल गांधी और लालू यादव ने राजनीति पर काफी चर्चा की. लेकिन दोनों ने हल्की-फुल्की बातचीत और अपने भोजन का आनंद लेने में काफी समय बिताया. सूत्रों ने बताया कि लालू यादव ने इस मौके के लिए बिहार से देसी मटन और मसाले मंगवाने का प्रबंध किया था और कांग्रेस नेता को दिखाया कि बिहार की विशेष शैली में चंपारण मटन कैसे पकाया जाता है. बिहार का चंपारण मटन अपनी अनूठी खाना पकाने की शैली और स्वाद के लिए मशहूर है. राहुल गांधी ने राजद प्रमुख के स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा.

IMG 20220723 WA0098

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिलने से उनके संसद में दोबारा प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है. अब बड़ा सवाल यह है कि लोकसभा सचिवालय उनकी सदस्यता बहाल करने में कितना समय लेगा और क्या वह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में भाग ले पाएंगे, जो मंगलवार से शुरू होने वाली है. कानूनी मोर्चे पर राहुल गांधी ने 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में सूरत ट्रायल कोर्ट के मार्च के आदेश को चुनौती दी है, जिसके कारण उन्हें अयोग्य ठहराया गया था. सूरत की सत्र अदालत उस फैसले के खिलाफ उनकी अपील पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है, जिसमें उन्हें दोषी ठहराया था और 2 साल जेल की सजा सुनाई थी.

IMG 20230522 WA0020IMG 20230604 105636 460

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu GIMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01