Bihar

मुजफ्फरपुर रेल एसपी की बड़ी पहल, स्टेशन पर घूमने वाले लावारिस बच्चों के लिए की रेल पुलिस पाठशाला की शुरूआत, निःशुल्क दी जाएगी शिक्षा

आजादी के 76 साल पूरे होने पर आज देश में हर तरफ 77 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. लोग अपने -अपने तरीके से आजादी के जश्न को मना रहा है. मुजफ्फरपुर में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर रेल पुलिस द्वारा एक शानदार पहल की शुरुआत की गई. यहां मुजफ्फरपुर जंक्शन पर स्थित जीआरपी में रेल पाठशाला की आधारशिला रखी गई.

स्टेशन पर भटकने वाले बच्चे अब पढ़ेंगे क-ख-ग

दरअसल, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर घूमने वाले लावारिस बच्चे भी पढ़ सकें. इसी सोच के साथ मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष की पहल पर 15 अगस्त से रेल पाठशाला की शुरूआत की गई है. इसे लेकर जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने बच्चों की सूची तैयार की है. पाठशाला का प्रारूप भी तय कर लिया गया है. ऐसे में अब मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर मिलने वाले लावारिस और गरीब बच्चों को डॉ. कुमार आशीष की पहल की वजह से मुफ्त शिक्षा मिलेगी.

रेल पाठशाला में महिला पुलिस बनेंगी शिक्षक

बताया जाता है कि रेल पाठशाला में महिला सिपाही के अलावा जवान, पीटीसी, जमादार, दारोगा आदि भी बच्चों को पढ़ाया करेंगे. वहीं महिला जवान नियमित तौर पर बच्चों को पढ़ाएंगी. रोटेशन के तहत रेल पाठशाला में जवानों और पदाधिकारियों की बतौर शिक्षक पाठशाला में तैनाती की जाएगी.

रेल एसपी खुद भी पढ़ा रहे बच्चों को

इस रेल पाठशाला में बच्चों को पढ़ाने के लिए स्वयं रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष जुटे हुए है. छोटे – छोटे बच्चों को वो क, ख , ग , घ के साथ A , B , C , D सीखा रहे हैं. सूची तैयार होने के बाद शुरू हुई इस पाठशाला में सभी बच्चों को किताब, कॉपी एवं बैग भी दिया गया है. रेल एसपी द्वारा उठाए गए इस कदम की हर तरफ तारीफ की जा रही है.

क्या बोले रेल एसपी

मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि 15 अगस्त से रेल पाठशाला को विधिवत तौर से शुरू किया गया है. पाठशाला का प्रारूप भी तय कर लिया गया है. इससे स्टेशन और इसके आसपास लावारिस तौर पर घुमने वाले बच्चों को बुनियादी शिक्षा मिलेगी. इससे उनका बचपन भी संवरेगा. सही मार्गदर्शन भी मिलने की संभावना प्रबल है. आगे इन बच्चों का स्कूल में भी एडमिशन कराया जाएगा यह बच्चे अपराध की दुनिया में न गुजरे अपराध न बढ़ सके शिक्षक के माध्यम से अलख जगाया जा रहा है.

वहीं इससे पहले रविवार को रेल एसपी मुजफ्फरपुर डॉ. कुमार आशीष द्वारा रेल पाठशाला का एक पोस्टर भी जारी किया गया था. इस दौरान रेल एसपी ने कहा था कि यह एक प्रयास है. बच्चों के बेहतरी के लिए, सामाजिक दायित्वों की ओर उन्हाेंने समाज से अपील करते हुए कहा कि आइए इनके साथ आज और कल संवारें. एक अपराध मुक्त वातावरण के निर्माण में भागीदारी बनें.

Avinash Roy

Recent Posts

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…

2 घंटे ago

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

6 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

6 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

7 घंटे ago

पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने के बाद बोले नेता प्रतिपक्ष, कहा..आप एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी चार कदम चलेगा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…

8 घंटे ago

जानें किस लापरवाही के कारण सिंघिया के थानाध्यक्ष को समस्तीपुर SP ने किया निलंबित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…

9 घंटे ago