बिहार शिक्षक भर्ती के लिए एडमिट कार्ड आज से, डाउनलोड करने से पहले करना होगा यह काम
प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आगामी 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी।
परीक्षा के लिए आज यानी 10 अगस्त से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। इससे संबंधित जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी की जा चुकी है। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व अध्ययन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ अपलोड करना होगा। उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।
डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा। इसमें केंद्र कोड एवं जिले का नाम अंकित होगा। परीक्षा नियंत्रक की ओर से परीक्षा कार्यक्रम एवं आवश्यक सूचना जारी करते हुए पूर्व में ही कहा जा चुका है कि सभी अभ्यर्थी प्रत्येक पाली में प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाना सुनिश्चित रखेंगे एवं परीक्षा अवधि में हस्ताक्षर कर उन्हें सुपुर्द कर देंगे।
बीपीएससी की ओर से यह भी स्पष्ट किया जा चुका है कि परीक्षा केंद्र के संबंध में विस्तृत जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध कराई जा सकेगी। अभ्यर्थी 20 अगस्त तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को एक घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।