उम्मीद थी कि मोदी लोकसभा में सही बात बोलेंगे लेकिन… कोई बात पल्ले नहीं पड़ी: तेजस्वी यादव
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर दिए गए भाषण पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने शुक्रवार को कहा कि सबको उम्मीद थी कि पीएम मोदी लोकसभा में सही बातें बोलेंगे, लेकिन उनकी कोई बात पल्ले नहीं पड़ी। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एक बार फिर बिहार की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के एकजुट होने से बीजेपी परेशान हो गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पटना के सप्तमूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि लोकसभा में पीएम मोदी ने मणिपुर के संदर्भ में जो बातें बोली उससे पूरे देश को निराशा हुई है। सबको उम्मीद थी कि पीएम मोदी लोकसभा में सही बातें बोलेंगे लेकिन वे सिर्फ विपक्ष पर निशाना साधने में लगे रहे। उनकी कोई भी बात पल्ले नहीं पड़ी। देशहित में जिस प्रकार से बातें बताई जानी चाहिए थी, मणिपुर को लेकर सरकार ने क्या कदम उठाया है उन्होंने उस हिसाब से कोई बात नहीं की।
नीतीश बोले- विपक्ष को संसद में बात रखने का पूरा अधिकार
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र पर बिहार की उपेक्षा का आरोप लगाया है। कहा कि हर स्तर पर हमारी उपेक्षा हो रही है। बिहार ने अपने बूते विकास की है चाहे बिजली का क्षेत्र हो या फिर अन्य। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता तो हम और विकास कर सकते थे। सीएम नीतीश ने कहा कि संसद में विपक्ष को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। विपक्ष की एकजुटता को देखकर भाजपा परेशानी में है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में भाजपा का सफाया होना तय है। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष अपनी रणनीति बनाने में जुटा है। शीघ्र ही इस संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी।