Bihar

बिहार में सरकारी स्कूलों से काटे गए 1 लाख से अधिक बच्चों के नाम, K.K. पाठक के फरमान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

बिहार में पिछले 10 दिनों के भीतर करीब एक लाख बच्चों का स्कूलों से नाम काटा गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। नामांकन डुप्लिकेसी यानी एक से अधिक जगहों पर नामांकन को खत्म करने और योजनाओं का गलत लाभ उठाने के खिलाफ विभाग ने गंभीरता दिखाई है। जिन बच्चों का नाम काटा गया है, वे सभी ऐसे विद्यार्धी हैं जो एक ही साथ सरकारी एवं निजी विद्यालयों में दाखिला लिए हुए थे।

इससे पहले एसीएस केके पाठक ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि लगातार तीन दिन स्कूल नहीं आने वाले बच्चों को नोटिस दिया जाए। उनके अभिभावक से बात करें और बच्चों को स्कूल आने के लिए कहें। इसके बाद भी लगातार 15 दिन तक स्कूल नहीं आने वाले बच्चों का नामांकन रद्द कर दिया जाए।

बढ़ सकता है आंकड़ा

शिक्षा विभाग को जिलों से मिली रिपोर्ट के अनुसार 13 सितंबर तक 1 लाख 1 हजार 86 बच्चों का स्कूलों से नाम काटा गया। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। ये सभी बच्चे ऐसे हैं जिनका इसी महीने नामांकन रद्द हुआ है। केके पाठक ने जिलाधिकारियों को बीते दो सितंबर को लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द करने का निर्देश दिया था। पाठक ने कहा कि हर स्टूडेंट की ट्रैकिंग की जाए। यह देखा जाए कि उसका एक साथ दो स्कूलों में नामांकन तो नहीं है।

उनका कहना है कि ऐसे स्टूडेंट्स सरकारी विद्यालय से नाम कटने के डर से लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित नहीं रहते हैं और बीच-बीच में स्कूल आते रहते हैं। जबकि दूसरे निजी स्कूल में वे नियमित रूप से जाते हैं। उन्होंने सिर्फ सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया हुआ है।

केके पाठक द्वारा जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में यह भी कहा गया कि सराकरी स्कूलों में नाम लिखाए हुए कुछ छात्रों के राज्य से बाहर रहने की सूचना है। बता दें कि पिछले महीने स्कूलों में निरीक्षण के दौरान सामने आया था कि कई बच्चों ने दो विद्यालयों में नामांकन करा रखा है। इस कारण सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रहती है।

इन जिलों में सर्वाधिक नाम कटे

जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम चंपारण और अररिया जिले में सबसे ज्यादा नाम काटे गए हैं। यहां करीब 10-10 हजार बच्चों का नामांकन रद्द हुआ है। वहीं, पटना में 7 हजार स्टूडेंट्स का स्कूलों से नाम काटा गया है। नामांकन रद्द होने वालों की संख्या प्राइमरी स्कूलों में ज्यादा है।

दोबारा नामांकन के लिए क्या करें?

अगर किसी बच्चे का स्कूल से नाम काट दिया गया है और वह फिर से पढ़ने आता है तो उसका दोबारा नामांकन कर लिया जाएगा। इसके लिए अभिभावक से शपथ पत्र लिया जाएगा। अभिभावकों को यह लिखित रूप में देना होगा कि उनका बच्चा नियमित रूप से स्कूल आएगा। इसके बाद ही उसका दोबारा नामांकन किया जाएगा।

Avinash Roy

Recent Posts

‘जीजा की काली करतूत’ से गया में महिला सिपाही ने की खु’दकु’शी, एसएसपी ने किया खुलासा

बिहार के गया में एक महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में आत्महत्या कर ली थी.…

46 मिन ago

बिहार में SSC MTS परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, 35 गिरफ्तार; हर छात्र से 10.50 लाख में हुई थी डील

केंद्रीय एसएससी की परीक्षा में बड़ी धांधली का बिहार की पूर्णिया पुलिस ने खुलासा कर…

54 मिन ago

बिहार पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए 1 लाख से ज्यादा कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार, 14 नवंबर 2024 को सेंट्रल सिलेक्शन…

2 घंटे ago

सम्राट चौधरी के बाद भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने उतारी अपनी पगड़ी, जानें वजह

दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने आज बेगूसराय के सिमरिया धाम जाकर गंगा में…

3 घंटे ago

जारी हुआ बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, यह रहा Direct Link

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 21,391 सिपाहियों की…

6 घंटे ago

निगरानी के हत्थे चढ़ी बिहार की यह महिला दारोगा, घूस लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ दबोचा

बिहार में एक घुसखोर महिला दारोगा निगरानी विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गई। दारोगा…

7 घंटे ago