बारिश का बहाना बताकर क्या-क्या करोगे, 10 मर्डर कर दोगे क्या? फर्श पर बच्चों को बैठा देख प्रिंसिपल पर भड़के केके पाठक
बिहार में शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक इन दिनों फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। और स्कूलों का ताबड़तोड़ निरीक्षण कर रहे हैं। इसी दौरान शुक्रवार को केके पाठक जुमई ने गिद्धौर प्रखंड के पांच स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्कूल के क्लास रूम में बच्चे फर्श पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। ये देखकर केके पाठक का पारा चढ़ गया। और फिर उन्होने प्रिंसिपल से इसकी वजह पूछी तो बताया गया कि बारिश के कारण शिक्षक कम आए हैं, बच्चे भी कम आए हैं इसलिए सारे फर्नीचर को रूम में रख दिया है, उसकी मरम्मत भी करवानी है। ये बहाना सुनकर पाठक भड़क गए और उन्होने प्रिंसिपल से कहा कि बारिश का बहाना देकर क्या-क्या कीजिएगा। 10 मर्डर करवा दोगे।
यही नहीं प्रिंसिपल से हाथ जोड़ कर ये भी पूछा कि आपके पास चार टीचर हैं, चार कमरों में पढ़ाई हो जाएगी। और इसे ठीक कराइए। चाहे बारिश हो, या तूफान आए पढ़ाई होगी। बस कोई एटम बम न गिरे। शिक्षकों की स्कूल में कमी को लेकर डीईओ को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का विभागीय निर्देश डीईओ को दिया। ये घटना उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुलीगढ़ की है।
केके पाठक ने मध्य विद्यालय रतनपुर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाध्यपक अमरेश सिंह से विद्यालय में शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में शिक्षा से जुड़े संसाधनों की विधि व्यवस्था का जायजा लिया और शिक्षा सुधार को ले कड़े निर्देश दिये। इस दौरान हाफ ईयरली परीक्षा की मूल्यांकन कॉपी में वीक्षकों का हस्ताक्षर नहीं होने पर सभी शिक्षकों का तत्काल प्रभाव से वेतन बंद करने का निर्देश डीईओ को दिया। वहीं 30 सितंबर तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लेने पर डीईओ को समीक्षा कर वेतन चालू करने का भी निर्देश दिया।
वहीं स्मार्ट क्लास में अध्ययन कर रहे बच्चों से जुड़े क्लास रूम की विधि व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया। बच्चों की खेल कूद से जुड़ी गतिविधि बाधित न हो इस लेकर निर्माणाधीन वर्ग कक्ष को छत के ऊपर बनाने का विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं वर्ग कक्ष में एक विद्यार्थी की भांति बैठकर पठन पाठन की जानकारी ली। उन्होने प्राथमिक विद्यालय बानाडीह का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में शौचालय में गंदगी देखकर देखकर बिफर पड़े। और अविलंब साफ सफाई से जुड़ी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश प्रबंधन को दिया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंझुलिया स्कूल के निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यपक रंजीत राम से विद्यालय में शिक्षकों बच्चों की जानकारी ली। वहीं रंजीत राम ने केके पाठक से शिक्षकों की कमी को दूर करने की गुहार लगाई। जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस दिशा में कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव केके पाठक के साथ जिलाधिकारी अवनीश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी, जिला साधन साधन सेवी डॉ. राजेश कुमार सिंह के अलावे कई विभागीय कर्मी विद्यालय प्रधान निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।