CSBC Constable Admit Card 2023: बिहार पुलिस कांस्टेबल के 21,391 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए अब 15 दिन ही शेष हैं। केंद्रीय चयन पर्षद कांस्टेबल भर्ती (CSBC) की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 25 सितंबर से कराई जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि कांस्टेबल बहाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे। सिपाही परीक्षा के एडमिट कार्ड सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट अभ्यर्थी यहां www.samastipurtown.com पर भी चेक कर सकेंगे।
सूचना के अनुसार, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2023 में किया जाएगा। कांस्टेबल परीक्षा 25 सितंबर, 1, 7 और 15 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी तक सीएसबीसी की ओर से परीक्षा की तिथियां आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई हैं।
बिहार पुलिस में कांस्टेबल 21,391 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए बोर्ड ने 20 जून 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और 20 जुलाई 2023 आवेदन लिए गए थे। केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर कोई भी सूचना csbc.bih.nic.in पर जल्द जारी की जा सकती है।
हाल में सीएसबीसी ने सूचित किया था कि कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने वाले 45,667 अभ्यर्थियों के फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की बोर्ड ने सूची भी प्रकाशित की थी। इसके साथ ही कारण भी बताया गया था कि उनका फॉर्म क्यों निरस्त किया जा रहा है। आयोग भर्ती नोटिफिकेशन में कहा था कि लिखित परीक्षा के जरिए पीईटी/पीएसटी के लिए कुल रिक्त पदों के पांच गुना अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। यानी फिजिकल टेस्ट के लिए करीब एक लाख अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड:
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सीएसबीसी की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
यहां दिए जाने वाले लिंक Constable admit card पर क्लिक करें।
अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी जरूरी निर्देश ध्यान से पढ़ें और परीक्षा तिथि व समय भी चेक कर लें।
समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक जिला अध्यक्ष मो. अबू तमीम की अध्यक्षता में…
समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के नेतृत्व में पूसा प्रखंड के मोरसंड ग्राम पंचायत (थाना…
समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कार्यालय प्रबंधन संबंधी…
समस्तीपुर/विभूतिपुर । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पैक्सों में आगामी 27 नवम्बर को होने वाले मतदान…
बिहार में भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)…
बिहार की चार सीटों रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज पर हुए विधानसभा उपचुनाव की मतगणना…