बिहार में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य के तमाम क्षेत्रों में आज तेज बारिश होने की प्रबल आशंका है। मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। सुपौल, अररिया और मधुबनी में सबसे ज्यादा बारिश की स्थिति बनी है। वहीं दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है आपको बता दें बीते दो-तीन दिनों से कई जिलों में भारी बारिश हुई है। और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
मौसम विभाग ने ट्वीट कर राज्य में भारी बारिश की आशंका जताई है और लिखा है कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में 23 सितंबर को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। वर्षा के इस रेड अलर्ट में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। सावधान रहें, सुरक्षित रहें!
राज्यभर में गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई थी। पटना सहित कई जिलों में कई चक्रों में कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हुई। अतिभारी बारिश भागलपुर, जमुई, बांका, खगड़िया, कटिहार के एक-दो स्थानों पर दर्ज की गई। पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और अगले दो दिन झमाझम बारिश के आसार हैं। लगातार बादलों के छाये रहने और बारिश होने से पारा तेजी से नीचे आया है।
दिल्ली में सोमवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई।…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM NITISH KUMAR) की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…