बिहार में ED की बड़ी कार्रवाई, जेडीयू एमएलसी राधाचरण शाह गिरफ्तार; छापेमारी व पूछताछ के बाद किया अरेस्ट
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने जेडीयू एमएलसी को उनके आरा स्थित फॉर्म हाउस से अरेस्ट किया है। इससे पहले ईडी की टीम ने जेडीयू एमएलसी के पटना और आरा स्थित ठिकाने पर एक साथ छापेमारी की।
बालू के ठेकों में कथित रूप से हेरफेर किए जाने के आरोपों को लेकर पहले भी राधाचरण से पूछताछ की जा चुकी है। पिछले दिनों ही जेडीयू एमएलसी और उनके बेटे से पूछताछ की गई थी। एक बार फिर से अब ईडी ने उनके खिलाफ शिकंजा कसा और एक साथ नके प्रमुख ठिकानों पर छापेमारी की।
ईडी की टीम ने जेडीयू एमएलसी के भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मठिया स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी करने गई टीम के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात थे। फार्म हाउस के अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की किसी को भी इजाजत नहीं दी। छापेमारी के संबंध में अभी तक प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मीडिया को कुछ नहीं बताया।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व प्रवर्तन निदेशालय ने राधाचरण सेठ और उनके बड़े पुत्र कन्हैया प्रसाद को नोटिस भेजा था। निदेशालय की पटना इकाई ने जेडीयू एमएलसी और उनके पुत्र से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। दोनों को 15 दिनों के अंदर निदेशालय के कार्यालय में आने के लिए कहा गया है।