Bihar

बीजेपी और राजद के बीच पोस्टर वार: राजद बोली- अबकी बार मोदी सरकार का खेल खत्म, बीजेपी का पलटवार- असली बेवफा तो नीतीश कुमार

लोकसभा चुनाव को लेकर NDA और I.N.D.I.A गठबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। एक तरफ जहां दिल्ली में I.N.D.I.A की कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होनी है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा और राजद लगातार पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर निशाना साध रही है।

दरअसल, राजद ने पटना के इनकम टैक्स के पास एक पोस्टर लगाया, जिसपर लिखा है-मजदूर किसान पर रोज सितम, मोदी सरकार का खेल खत्म। राजद के पोस्टर के जवाब में बीजेपी ने भी नया पोस्टर जारी किया है। पोस्टर पर लिखा- कभी हमारा तो कभी आपका यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है..।

इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर आर ब्लॉक चौराहा तक ऐसे पोस्टर बड़ी संख्या में लगाए गए हैं। जहां-जहां राजद का पोस्टर है, वहां-वहां बीजेपी ने भी अपना पोस्टर लगा दिया गया है। इस पोस्टर के जरिए एक बात तो स्पष्ट है कि इसमें मुद्दों की बात कम, आपसी लड़ाई अधिक दिखता है।

पोस्टर रिलीज होते ही मचा बवाल

इस तरह के स्लोगन के साथ कई पोस्टर पटना के होर्डिंग रोड के दीवारों पर भी दिखने को मिल रहे हैं।। यहां बीजेपी ने घमंडिया गठबंधन के साथ ना नीति, ना नीयत, ना नेता लिखकर बवाल मचा दिया है। पोस्टर पर शब्द कम है, लेकिन I.N.D.I.A गठबंधन को मिर्ची लगाने वाले हैं।

बीजेपी के दूसरे पोस्टर पर लिखा है- परिवारवाद से बनाना है दूरी, फिर एक बार मोदी है जरूरी। एक और पोस्टर पर बीजेपी ने लिखा- दिया न शिक्षा, न रोजगार..पलटू कुमार को कब तक सहेगा बिहार।

बीजेपी के इन पोस्टरों के जवाब में राजद ने जो पोस्टर रिलीज किया है। वह गरीबों का बल, राष्ट्रीय जनता दल की थीम पर है। राजद के दूसरे पोस्टर पर लिखा है- बहुत सह चुके महंगाई की मार, अबकी बार बदलेगी मोदी सरकार।

पोस्टर वार के लिए एक दूसरे को बताया जिम्मेदार

हालांकि, इस पोस्टर वार में जेडीयू की स्ट्रेटजी अभी तक साफ नहीं है। राजद और बीजेपी एक के बाद एक पोस्टर रिलीज कर रही है, लेकिन जेडीयू इस विवााद से दूर है। जेडीयू के नेताओं का कहना है कि पार्टी पोस्टर विवाद से हमेशा दूर रही है।

आरजेडी ने कहा- भाजपा हमारे पोस्टर से घबरा गई है

आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी आरजेडी का फॉलो कर रही है। अब तो बीजेपी जो ज्ञान दे रही है, उसमें वह खुद फंस गई है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सदन के पटल पर परिवारवाद का पोल खोल दिया था।

उन्होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद पर क्या ज्ञान देगी। भाजपा तो खुद घबराई हुई है। हमारा परिवार पूरी जनता है। यह ताकत गरीबों का बल है। कुछ पूंजीपतियों के धन और बल पर चलने वाली पार्टी का अंत अब आ गया है।

पोस्टर नहीं बिहार की जमीनी सच्चाई है

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण कहते हैं कि कोई विवादित नहीं है। पोस्टर पर लिखा कंटेंट बिहार की सच्चाई है। बिहार में न तो शिक्षा पर जोर है और ना ही रोजगार पर। बिहार में बस अपराध और जंगलराज महत्वपूर्ण है। अपराधियों की सरकार है।

जेडीयू ने कहा हर पार्टी पर एक्शन होना चाहिए

जेडीयू की प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि भाजपा के नेता रितुराज को नोटिस भेजा गया है। नोटिस के बाद भी भाजपा गलती पर गलती कर रही है। वह तो नियम तोड़ने की आदी हो गई है। भाजपा के साथ और जो पार्टी ऐसा कर रही है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अंजुम आरा कहती हैं कि बिहार सरकार हमेशा इन पोस्टर्स के खिलाफ रही है।

अब जानिए बिहार में कैसे कैसे पोस्टर

बिहार में जब भी राजनीति को हवा देनी होती है तो कोई न कोई पोस्टर लांच कर दिया जाता है। कुछ रोचक पोस्टर की बात करें तो 23 जून 2023 को आम आदमी पार्टी की तरफ से पोस्टर आया, जिसमें लिखा गया था न आशा है ना विश्वास है, संभल कर रहना देश के लोगों नीतीश कुमार मोदी का खास है।

17 अप्रैल 2023 को पोस्टर आया, जिसमें नीतीश कुमार को 2024 का पीएम बताया गया। इसमें बीजेपी पर तंज कसा गया था।

8 अप्रैल 2023 को जारी एक पोस्टर में सम्राट चौधरी के फोटो के साथ लिखा गया था कि हनुमान जी दुष्टों का नाश करते हैं। भाजपा भ्रष्टाचार को खत्म करती है।

अब पोस्टर विवाद पर एक दूसरे पर खेल रहा सिस्टम

बीजेपी का आरोप है कि प्रशासन सत्ता पक्ष के इशारों पर काम करता है। भारतीय जनता पार्टी पटना की दीवारों पर पोस्टर लगाती है तो प्रशासन को नियम याद आ जाता है, लेकिन प्रशासन को राजद और जदयू का पोस्टर नहीं दिखता है। डीएम ने बीजेपी नेता रितुराज सिन्हा को नोटिस भेजा था।

 

Avinash Roy

Recent Posts

पटना से प्रगति यात्रा के लिए रवाना हुए CM नीतीश, गांधी जी की कर्म भूमि से शुरू होगा कार्यक्रम

सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…

59 मिनट ago

एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की है, बोले पशुपति पारस; बिहार चुनाव में 243 सीट पर लड़ने की तैयारी का ऐलान

हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…

2 घंटे ago

बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी रहेगी रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये, जानें क्या है कारण…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…

4 घंटे ago

गुजरने वाला है दिसंबर, बिहार में क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड; मौसम विभाग ने बताया

दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…

4 घंटे ago

समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष व सितार वादक प्रोफेसर जान्हवी मुखर्जी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…

4 घंटे ago

समस्तीपुर में बढ़ते अपराध से नाराज भाकपा माले ने बिहार सरकार का फूंका पुतला

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…

5 घंटे ago