मेरे सपने में कृष्ण आए, बोले- चंद्रशेखर पागल हो गए हैं, कांके में भर्ती कराओ; बीजेपी विधायक नीरज बबलू के निशाने पर शिक्षा मंत्री
रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर बीजेपी ने एक बार फिर पलटवार किया है। पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा है कि मेरे सपने में भी श्री कृष्ण आये तो और बोलें कि चंद्रशेखर तुम्हारा पड़ोसी है, ये पागल हो गया है। काहे नहीं इसका इलाज करवाते हो। इसको कांके में ले जाकर भर्ती कराओ। बता दें कि कुछ दिन पहले ही शिक्षा मंत्री ने कहा था कि मेरे सपने में भगवान आए थे।
मंगलवार को सहरसा में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान नीरज बबलू ने कहा कि जब से चंद्रशेखर मंत्री बने हैं, तब से विवादों से उनका नाता रहा है। जब तक वो विवादित बयान नहीं देते हैं, उनके पेट का खाना नहीं पचता है। जहां तक शिक्षा मंत्री के सपने में भगवान के आने का सवाल है तो मेरे सपने में भी श्री कृष्ण आए थे और बोले कि चंद्रशेखर पागल हो गया है, उसे कांके में भर्ती कराओ।
आरजेडी के लोगों से आग्रह करते हुए बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि मेरा आपका एक मेंबर पागल हो गया है, इनका इलाज करवाइए नहीं तो जनता इलाज कर देगी इनका। नीरज कुमार ने जेडीयू के लोगों से भी कहा कि ये आपके गठबंधन में हैं, इनका इलाज करवाइए नहीं तो जनता इनका इस बार इलाज कर देगी।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कुछ दिन पहले कहा था कि भगवान राम उनके सपने में आए थे और कहा कि देखो चंद्रशेखर हमको इन लोगों ने बाजार में बेच दिया है। हमको बिकने से बचा लो। राम भी जाति व्यवस्था से कुपित थे। उन्होंने शबरी के जूठे बेर खाकर संदेश दिया, लेकिन आज शबरी के बेटा को मंदिर जाने से रोका जाता है।