मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो; इंडिया गठबंधन से नीतीश कुमार के रिश्तों पर बोले गिरिराज सिंह
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। और कहा कि नीतीश कुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वो माला चढ़ाने नहीं बल्कि आरजेडी को डराने गए थे। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार का मकसद दीनदयाल उपाध्याय पर माला चढ़ाना कम बल्कि महागठबंधन को डराना ज्यादा था कि अब तक मुझे संयोजक क्यों नहीं बनाए। आपको बता दें नीतीश कुमार आज तेजस्वी यादव के साथ दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल हुए थे। गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का हर कमरा, दरवाजे और खिड़की सब बंद है।
एक फिल्मी गाने का उदाहरण देते हुए कहा कि नीतीश उस गाने की तरह डराते हैं कि मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहिओ, लेकिन नीतीश के लिए मायके का दरवाजा बंद है। आपको बता दें इंडिया गठबंधन के संयोजक के बजाय कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया। साथ ही कैंपेन कमेटी भी बनाई है। जो इंडिया गठबंधन की आगे की रणनीति तय करेगी।
गिरिराज से पहले सुशील मोदी ने भी ये कहा कि अब नीतीश कुमार नाक भी रगडेंगे, तो भी बीजेपी के दरवाजे उनके लिए बंद है। अब उनमें बचा ही क्या है। हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और लोकसभा चुनाव और बिहार चुनाव भी जीतेंगे। हालांकि आज नीतीश कुमार ने बीजेपी से नजदीकियों के सवाल पर कहा कि इन सब चर्चाओं पर हम ध्यान नहीं देते, ये सब फालतू है। इंडिया गठबंधन में सब एक साथ है। बढ़िया काम हो रहा है।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में अपनी वापसी के बारे में चल रही अटकलों को फालतू बात कहकर खारिज कर दिया और कहा कि उनका पूरा जोर विपक्षी दलों के गठबंधन को मजबूत करने पर है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की तरफ उनके झुकाव की अटकलों को लेकर पूछे गए सवाल पर अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि इस तरह की फालतू बातें क्यों करते हैं? हम तो विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हुए हैं।