समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

हमारे पूर्वज हिंदू थे… बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने ओवैसी को भी लपेटा, बताया बीजेपी की B टीम

बिहार के सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले मुस्लिम हिंदुओं से ही कन्वर्टेड हैं। हमारे पूर्वज हिंदू थे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अल्पसंख्यकों के हित में किए गए कामों की जमकर तारीफ की। साथ ही एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी की बी टीम करार दे दिया। लोकसभा चुनाव से पहले इरशादुल्लाह के बयान से बिहार में सियासी हलचल पैदा हो सकती है।

राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्ला ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि भारत कोई पहले मुस्लिम देश नहीं था। हिन्दुस्तान में जितने भी मुस्लिम हैं, वे हिंदुओं से कन्वर्ट हुए हैं। हमारे पूर्वज हिंदू थे, क्योंकि वे जहां रहते वहां बाहर से कोई नहीं आया था।

IMG 20220723 WA0098

नीतीश की तारीफ

इरशादुल्ला ने बिहार में मुसलमानों के हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि नालंदा में रामनवमी हिंसा के दौरान सालों पुराना मदरसा जला दिया गया था। सीएम नीतीश ने इसके पुनर्निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट पारित किया। वक्फ बोर्ड को यह पैसा मिलने लगा है। यहां मदरसा के साथ ही लाइब्रेरी का काम जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने समाज के हर वर्ग के लिए अच्छा काम किया है। इसी के चलते अल्पसंख्यक, पिछड़ा और दलित सभी वर्ग के लोग उनके साथ खड़े हैं।

Teachers Day page 0001 1IMG 20230604 105636 460

ओवैसी को बताया बीजेपी की बी टीम

रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए उन्हें बीजेपी की बी टीम बताया। उन्होंने कहा कि ओवैसी बीजेपी की राह पर चल रहे हैं। उनसे गुजारिश है कि वे देश के मुसलमानों को बख्स दें।

IMG 20230818 WA0018 02IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01